भारत में जल्द रिलीज होगा सैमसंग का ये फोन, देखें फीचर्स
हाल ही में सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एस23 सीरीज को गैलेक्सी Unpacked 2023 इवेंट में लॉन्च की है। गैलेक्सी एस23 सीरीज के साथ ही कंपनी ने One UI 5.1 को भी पेश किया है। अब कंपनी ने उन डिवाइस की लिस्ट भी जारी कर दी है जिन्हें One UI 5.1 का अपडेट दिया जाएगा। One UI 5.1 का अपडेट गैलेक्सी एस22 सीरीज, Z Fold4, Z Flip4, S21 series और एस20 सीरीज के फोन को मिलेगा। One UI 5.1 के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे।
फीचर्स क्वालिटी…
One UI 5.1 के अपडेट के साथ कैमरे की परफॉरमेंस और क्वालिटी में बदलाव देखने को मिलेगा। गैलेक्सी एस23 सीरीज के फोन के साथ तो One UI 5.1 के अपडेट के बाद कई सारे बदलाव मिलेंगे। गैलेक्सी एस23 सीरीज में इस अपडेट के साथ Expert RAW फीचर मिलेगा जो कि गैलेक्सी कैमरा एप में ही होगा। इसके अलावा AI आधारित फोटो मास्टर पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है और यह फोटो की क्वालिटी को खुद ही शानदार बना देगा।
यूनिक मोबाइल एक्सपेरियंस…
One UI 5.1 के अपडेट के साथ गैलेक्सी फोन के इस्तेमाल का तरीका काफी हद तक बदलने वाला है। नए अपडेट के साथ डायनेमिक वेदर विजेट मिलेगा। इसके अलावा वॉलपेपर, रिंगटोन और टच सेंसटिविटी में भी बदलाव नजर आएंगे। One UI 5.1 के साथ स्मार्ट सजेशन भी मिलेंगे। आपके यूज के आधार पर फोन खुद ही आपको म्यूजिक ट्रैक का सजेशन देगा।
इकोसिस्टम…
One UI 5.1 के अपडेट के साथ यूजर्स को सैमसंग की सभी डिवाइस के साथ इकोसिस्टम का सपोर्ट मिलेगा यानी आप गैलेक्सी बुक लैपटॉप और टैबलेट के भी कीबोर्ड और ट्रैकपैड को फोन के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा मल्टीडिवाइस कॉपी-पेस्ट का भी विकल्प मिलेगा यानी लैपटॉप पर कॉपी करके आप फोन में पेस्ट कर सकेंगे।
One UI 5.1 का अपडेट Samsung Galaxy एस22 सीरीज 1, Z Fold 4, Z Flip 4, एस21 सीरीज 2 और एस20 सीरीज 3 के लिए जारी कर दिया है, जबकि गैलेक्सी Z Fold 3 और Z Flip 3 के लिए One UI 5.1 का अपडेट अगले कुछ हफ्तों में जारी किया जाएगा।
Also Read: iPhone 14 पर भारी छूट, मिल रहा अबतक के सबसे काम कीमत पर