चोरों ने सीआरपीएफ जवान और साले का बंद मकान खंगाला

परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गये थे गाजीपुर जिले के कासिमाबाद

0

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के निवासी सीआरपीएफ जवान रामसुमेर सिंह यादव अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में गए और इधर, शुक्रवार की रात चोरों ने उनके बंद मकान को खंगाल दिया. चोर नकदी, आभूषण समेत तीन लाख का माल ले गये हैं. जवान ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की शादी में गाजीपुर गये हुए थे. चोरों ने उनके पड़ोस में रहनेवाले उनके साले के मकान का भी ताला तोड़ा है. अभी यहां नही पता चल सका है कि कितने की चोरी हुई है.

Also Read: महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामलाः बृजभूषण सिंह की अर्जी खारिज

शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान रामसुमेर सिंह यादव के बंद मकान के ताले तोड़कर चोर 50 हजार रुपये और ढाई लाख के आभूषण ले गये. जवान ने बताया कि वह 21 अप्रैल को बहनोई के भाई के लड़की की शादी में शामिल होने परिवार के साथ कासिमाबाद (गाजीपुर) गये थे. पड़ोसी बिट्टू की सूचना पर लौटकर आया तो देखा की मेन गेट और पूरे कमरों के ताले टूटे थे. आलमारी, बक्से आदि खंगाले गये थे. सारा सामान अस्त-व्यस्त था. बताया जा रहा है कि चोरों ने उनके पड़ोसी और साले अजय सिंह यादव के मकान के मेन गेट का ताला टूटा था.

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ में बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई. भाई 21 वर्षीय रोहित राजभर की गंगा में डूबने से मौत हो गई. जिस समय यह घटना हुई उस समय बारात दरवाजे पहुंचने ही वाली थी. रोहित पूजा के लिए गंगाजल लेने दोस्तों के साथ आदमपुर क्षेत्र के रानीघाट पहुंचा और वहीं डूब गया. उसके डूबने की खबर मिलते ही शादी की खुशी मातम में बदल गई और परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बहन की शादी की तैयारी के लिए वही दौड़-भाग कर रहा था. शुक्रवार की रात बारात आनेवाली थी तो रोहित दोस्तों के साथ गंगा जल लेने रानीघाट पहुंच गया. गंगा में उतरकर डिब्बे में पानी भर रहा था. तभी उसका पैर फिसला और गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. यह देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया. जबतक उसे मचाने लोग आते बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More