स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज ( 71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को काउंटी ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप-2017 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने 50 ओवरों की समाप्ति तक तीन विकेट पर 281 रन बनाए।
भारत ने टॉस हारने के बाद शानदार शुरुआत की। मंधाना और राउत ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवरों में 144 रन जोड़े। मंधाना बेहतरीन खेल रही थीं लेकिन कप्तान हीथर नाइट की गेंद पर डेनिएल हेजेल को आसान सा कैच थमा बैठीं।
Also Read: मुख्यमंत्री ने शुरु की ‘मुखबिर योजना’
इसके बाद राउत ने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। यह साझेदारी धीमी लेकिन कारगर रही। राउत 222 रन के कुल योग पर आउट हुईं। टीम का तीसरा विकेट अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मिताली के रूप में गिरा और इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। मिताली ने 73 गेंदों पर आठ चौके लगाए। हरनमप्रीत कौर 24 रनों पर नाबाद रहीं। मिताली और कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने दो और डेनिएल हेजेल ने एक विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)