पिस्टलनुमा लाइटर से अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों ने की थी लूटने की कोशिश

सर्राफा कारोबारी ने की थी घटना की शिकायत, आठ गिरफ्तार

0

वाराणसी के बुलानाला में पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी को लूटने की कोशिश करने वाली घटना का कमिश्नरेट पुलिस ने राजफाश किया है. क्राइम ब्रांच व कोतवाली थाने की पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी की फुटेज के जरिए हासिल हुई. इस संबंध में अंतरराज्यीतय गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह रही कि बदमाश पिस्टलनुमा लाइटर लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.

इनके पास से चार पहिया तीन गाडियां, पिस्टालनुमा लाइटर व आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार बदमाशों में वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के कुरुसातो गांव निवासी चंद्रशेखर, जंसा के मनियारीपुर निवासी हर्ष वर्मा, रामपुर जिले के सिविल लाइन थाना के शादी की मढैया निवासी मुजफ्फर अली, रामपुर के अजीतपुर ज्वाकलानगर निवासी नाजिम अली, रामपुर पक्कानपुल निवासी इमरान खान, उत्तअराखंड के उधम सिंह नगर निवासी शनब्ब र खान, उधन सिंह नगर सितारगंज निवासी सलमान खान व शोराब खान शामिल हैं.

21 नवंबर को दिनदहाडे पहुंचे थे बदमाश

बुलानाला के सर्राफा कारोबारी बल्लभ दास अग्रवाल के घर 21 नवंबर को दिनदहाडे दुस्साहसिक ढंग से लूट की वारदात होने से बच गई थी. सीसीटीवी कैमरे में बाहर खडे बदमाशों के पास रिवाल्वर देख सराफा व्याहपारी ने दरवाजा नहीं खोला था जिससे उनकी कोशिश नाकाम हो गई थी. कानून व्यवस्था का धता बताते हुए बैखौफ बदमाश गलियों से पैदल होते हुए व्यापारी के मुख्य दरवाजे तक पहुंच गए थे. दरवाजे पर घंटी बजाई तो उसे खोलने से पहले व्यापपारी सीसीटीवी कैमरे में बाहर मौजूद बदमाशों को रिवाल्वार निकालते देख सहम गये.

ALSO READ :

सीसी कैमरे पर निगाह पडते उल्टे पैर भागे

उधर, बदमाशों की निगाह सीसीटीवी कैमरे पर पडी तो वे उल्टे पांव भाग निकले. चारों बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे. इससे आशंका है कि उनमें पकडे जाने का डर समा गया और उन्होंंने भागना मुनासिब समझा. घटना के पांच घंटे बाद दो बजे ऊहापोह के बीच व्यापारी ने इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हुई लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने गुरुवार को मीडिया के सामने बदमाशों को पेश किया. उन्होंबने बताया कि सीसीटीवी व सर्विलांस के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंच पायी. इनकी अन्य घटनाओं में संलिप्तदता के बारे में जानकारी की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम शामिल थी. पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More