वापस लौटा दिल्ली कूच के लिए निकला किसानों का जत्था, अब बैठक में करेंगे फैसला…
पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर के विरोध स्थल से रविवार दोपहर को 101 किसानों का एक जत्था दिल्ली की ओर कूच करने के लिए निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें बहुस्तरीय बैरिकेड्स पर ही रोक दिया. शुरुआत में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने किसानों पर फूल बरसाए और उन्हें पानी पिलाया, लेकिन जैसे ही किसानों ने बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की तोपों का इस्तेमाल किया. इस कार्रवाई के कारण दिल्ली के लिए कूच कर रहे किसान बिखर गए.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बाद में घोषणा की कि किसानों को वापस बुला लिया गया है और अब वे बैठक करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे. किसानों का आरोप था कि, पुलिस ने आंसू गैस के गोले रुक-रुक कर छोड़े, जिससे कुछ किसान घायल हो गए हैं. शुक्रवार को भी किसान संगठन दिल्ली कूच करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें तितर-बितर कर दिया था. किसान संगठनों ने दावा किया था कि इस कार्रवाई में करीब 16 किसान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली कूच स्थगित कर दिया था.
दिल्ली पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गोले
रविवार को किसानों ने फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया था और अपने ऐलान के मुताबिक कूच शुरू किया था, लेकिन पुलिस की आंसू गैस और पानी की बौछारों की वजह से किसान शंभू बॉर्डर पर रुक गए हैं और अब वे अपनी आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. गैस के हमले के कारण किसानों को कुछ मीटर पीछे हटना पड़ा, जिनमें से कई ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सुरक्षा चश्मे पहने हुए थे. कुछ किसानों ने आंसू गैस के गोले को ढकने के लिए गीले जूट के बैग का इस्तेमाल किया. किसानों ने दावा किया कि इस हमले में एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: योगी सरकार के एस्मा लागू करने पर सपा की प्रतिक्रिया, ”यह फरमान उप्र के खराब हालत बयां करता है”
अब बैठक में होगा आगे का फैसला
पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि, उनका विरोध अब 300 दिनों तक पहुंच चुका है. वे और अन्य किसान संगठनों के सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब दिल्ली की ओर उनके मार्च को सुरक्षा बलों ने रोक दिया था. साथ ही उन्होने कहा है कि, वह अब किसानों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.