आ गया आईपीएल का सीजन 11, ये होंगे बल्लेबाज

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। इसमें 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जाने हैं। इस सत्र का फाइनल मुकाबला 27 मई को मुंबई में खेला जाएगा। पिछले 10 सीजन में आईपीएल में रनों की बरसात जमकर हुई है। सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती रही है।

सीजन-11 में भी कुछ धाकड़ बल्लेबाज इस रेस में प्रबल दावेदार हैं, जिनमें से 5 नाम ये हैं…

विराट कोहली: भारतीय टीम के कप्तान विराट इस सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेलते दिखेंगे। कोहली ने 2016 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इस दौरान उन्होंने कुल 973 रन बनाए थे। कोहली इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 शतकों की मदद से 149 मैचों में कुल 4418 रन बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर:  ऑस्ट्रेलियाई मूल के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वॉर्नर 2015 और 2017 में ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2016 में 848 रन बनाए थे। वॉर्नर ने आईपीएल के 114 मैचों में 3 सेंचुरियों की मदद से 4014 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40 रहा है। वॉर्नर 2014 से ही सनराइजर्स के लिए खेलते आ रहे हैं।और 2012 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। गेल आईपीएल के 101 मैचों में 12 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक की मदद से 3626 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175 (नाबाद) रहा है।

also read :  …जब बजट सत्र में कृष्ण बनकर पहुंचे… ये सांसद

अजिंक्य रहाणे:  इस बल्लेबाज को सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ में खरीदा है। रहाणे साल 2015 में ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर रहे थे। उस सीजन वह मात्र 22 रन के अंतर से इस कैप को हासिल नहीं कर सके थे। इसके अलावा साल 2012 में चौथे, जबकि 2013 और 2016 में टॉप-10 में शुमार रहे। रहाणे ने 111 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से कुल 3057 रन बनाए हैं।

सुरेश रैना:  इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन खरीदा है। रैना ने आईपीएल के सभी 10 सीजन खेले हैं। वह सीजन-9 और सीजन-10 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार रहे थे। वहीं 10 में से 6 सीजन में टॉप-5 में उनका नाम रहा है। रैना ने 161 मैचों में 1 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से कुल 4540 रन अपने नाम किए हैं।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More