कल से शुरू होगा प्रो-कबड्डी लीग का महासंग्राम, खिलाड़ी से लेकर नियम तक जानें सबकुछ

कल से प्रो-कबड्डी लीग का आगाज होने जा रहा है। यह कबड्डी की सबसे बड़ी लीग दो साल के अंतराल के बाद होने जा रहा है। प्रो-कबड्डी लीग में इस बार कुल 12 टीमें आमने-सामने होंगी।

0

कल से प्रो-कबड्डी लीग का आगाज होने जा रहा है। यह कबड्डी की सबसे बड़ी लीग दो साल के अंतराल के बाद होने जा रहा है। प्रो-कबड्डी लीग में इस बार कुल 12 टीमें आमने-सामने होंगी। सभी टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में कुल मिलाकर 66 मुकाबले खेले जाएंगे। कबड्डी के रोमांचक मुकाबले के लिए सभी खिलाड़ी मैदान में उतरने को बेताब हैं। कल बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच प्रो-कबड्डी लीग के इस आठवें संस्करण का पहला मैच खेला जाएगा। पिछले सीजन का खिताब यू मुम्बा ने अपने नाम किया था।

कोरोना की वजह से नियमों में बदलाव:

आठवें सीजन के पहले चार दिन और प्रत्येक शनिवार को तीन मैच खेले जाएंगे। लीग के कुछ नियमों में कोरोना की वजह से बदलाव किए गए हैं। सब्सटिट्यूट की संख्या पांच कर दी गई है। 40 मिनट का एक मैच होगा। इसमें 20-20 मिनट के दो हाफ होंगे, जिसमें पांच मिनट का अंतराल होगा। अंतराल के बाद दोनों टीम एकदूसरे का जगह ले लेंगी। बता दें कि खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे यानी दर्शकों की एंट्री नहीं रहेगी।

बताते हैं आपको सभी 12 टीमों के खिलाड़ियों के बारे में:

यू मुंबई:

रेडर– अभिषेक सिंह, नवनीत, अजित कुमार, राहुल राणा, जशनदीप सिंह

डिफेंडर्स- फजल, हरेंद्र कुमार, रिंकू, अजीत, सुनील सिद्धगवाली

ऑल-राउंडर- अजिंक्य कापरे, मोहसिन, पंकज, आशीष कुमार

बंगाल वॉरियर्स

रेडर- मनिंदर सिंह, रविंद्र रमेश, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, रिशांक देवाडिगा, आकाश पिकालमुंडे, सचिन विट्टल

डिफेंडर्स- रिंकू नारवाल, अबूजर मोहजेर, परवीन, विजिन थांगडूरै, रोहित बन्ने, दर्शन

ऑल-राउंडर- मोहम्मद इस्माइल, मनोज गौड़ा, रोहित

यूपी योद्धा

रेडर- अंकित, गुलवीर सिंह, जेम्स कामवेति, मोहम्मद ताग़ी, प्रदीप नरवाल, साहिल, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिल

डिफेंडर– आशु सिंह, आशीष नगर, नितेश कुमार, गौरव कुमार, सुमित

ऑल-राउंडर- गुरदीप, नितिन पंवार

दबंग दिल्ली

रेडर- नवीन कुमार, आशु मलिक, नीरज नारवाल, एमएड सेडाघाट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सैल

डिफेंडर्स- सुमित, मोहित, जोगिन्दर नारवाल, मोहम्मद मालक, जीवा कुमार, विकास, रविंदर पहल

ऑल-राउंडर- विजय कुमार, बलराम, संदीप नारवाल, मंजीत चिल्लर

पुणेरी पल्टन

रेडर- पवन कुमार, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, विश्वास

डिफेंडर्स- बालासाहेब शाहजी जाधव, हादी ताजिक, संकेत सावंत, विशाल भरद्वाज, बलदेव सिंह, सोमबीर, करमवीर, अबिनेष नादरजन, सौरव कुमार

ऑल-राउंडर- गोविन्द गुर्जर, विक्टर, सुभाष

जयपुर पिंक पैंथर्स

रेडर- सुशिल गुलिया, मोहम्मद अमिन नोसराती, आमिर होसैन, अर्जुन देशवाल, नवीन, अशोक, अमित नागर

डिफेंडर्स- अमित हूडा, विशाल, पवन, इलावरासन ए, संदीप कुमार धूल, धर्मराज चेररलथं, अमित, शॉल कुमार

ऑल-राउंडर- नितिन रावल, सचिन नारवाल, दीपक निवास हूडा

तेलुगु टाइटन्स

रेडर- राकेशग गौड़ा, अंकित बेनीवाल, रजनीश, ह्यूनसु पार्क, सिद्धार्थ देसाई, रोहित कुमार, अमित चौहान, राजू

डिफेंडर्स- मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू, आबे टेट्सुरो, सुरेंदर सिंह, संदीप कंडोला, ऋतुराज शिवजी, आदर्श, अरुण

बेंगलुरु बुल्स

रेडर- बंटी, डाँग जियोन ली, अबलफैज़ल, चंद्रन रंजीत, दीपक नारवाल, जीबी मोरे, नसीब, पवन सहरावत, रोहित सांगवान

डिफेंडर्स– मयूर कदम, मोहित सेहरावत, महेन्दर सिंह, सौरभ नांदल, अमित श्योराण, अंकित, विकास

गुजरात जायंट्स

रेडर- हरमनजीत सिंह, सोनू, रतन, मनिंदर सिंह, हर्षित यादव, प्रदीप कुमार, अजय कुमार

डिफेंडर्स- प्रवेश भैंसवाल, सुमित कुमार, सुमित, अंकित, सोलेमन पहलवानी

ऑल-राउंडर- हदी ओशतोरक, गिरीश मारुती एर्नाक

हरियाणा स्टीलर्स

रेडर- अक्षय कुमार, आशीष, विकाश, मोहम्मद इस्माइल, विनय

डिफेंडर्स- रवि कुमार, चंद सिंह, राजेश गुर्जर, सुरेंदर नाडा

ऑल-राउंडर- अजय, हामिद नादेर, राजेश नारवाल, रोहित गुलिया, श्रीकांत, विकास जागलान

पटना पाइरेट्स

रेडर- गुमान सिंह, मोहित, मोनू, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार, राजवीरसिंह, सचिन तंवर, सेल्वमानी

डिफेंडर्स- नीरज कुमार, संदीप, शुभम शिंदे, सौरव गुलिया, सुनील

ऑल राउंडर- साजिन, डेनियल, साहिल मान, शदलोई

तमिल थलाइवाज

रेडर- परपंजान, मंजीत, अतुल एमएस, भवानी राजपूत

डिफेंडर्स- सागर, हिमांशु, अभिषेक, मोहम्मद तुहिन, सुरजीत सिंह, मोहम्मद तरफडे, सुरजीत सिंह, साहिल

ऑल-राउंडर- अनवर साहिब, सौरभ तानाजी, सागर कृष्णा, संथापनसेल्वम

 

यह भी पढ़ें: जड़ेजा की वजह से पूरी तरह खत्म हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, बना था ‘मैन ऑफ द मैच’

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More