मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मंगलवार को सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है।

0

आईपीएल (IPL) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मंगलवार को सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। अगले सीजन के ऑक्शन से पहले जिन खिलाडियों को फ्रेंचाइजी अपने साथ रखना चाहती हैं, उन खिलाडियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौप दी हैं। सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ 27 खिलाड़ियों को बनाए रखा है। बाकी अब सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। टीमों ने जहां कुछ हैरान करने वाले नाम शामिल किए वही कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें टीम से ड्राप कर सभी को चौंका दिया।

मुंबई इंडियंस (MI):

  1. रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये)
  2. जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये)
  3. सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये)
  4. कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स (PBKS)

  1. मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)
  2. अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

केकेआर (KKR)

  1. आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये),
  2. वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये),
  3. वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये),
  4. सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

सीएसके (CSK)

  1. रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)
  2. महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये),
  3. मोईन अली (8 करोड़ रुपये)
  4. ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

आरसीबी (RCB)

  1. विराट कोहली (15 करोड़ रुपये),
  2. ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये)
  3. मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  1. केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये)
  2. अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
  3. उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  1. ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये)
  2. अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, रूल के तहत पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे)
  3. पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये, रूल के हिसाब से पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे)
  4. एनरिच नॉर्खिया (6।5 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  1. संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये)
  2. जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)
  3. यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे:

  1. राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़
  2. मुंबई इंडियंस 48 करोड़
  3. दिल्ली कैपिटल्स 47.50 करोड़
  4. पंजाब किंग्स 72 करोड़
  5. सनराइजर्स हैदराबाद 68 करोड़
  6. केकेआर 48 करोड़
  7. आरसीबी 57 करोड़,
  8. सीएसके 48 करोड़

 

यह भी पढ़ें: इन धाकड़ खिलाडियों का टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल, खत्म होगा करियर!

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के मुंह से छीनी जीत, न्यूजीलैंड ने पलटी बाजी, ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More