पीबीएल सीजन-3 की नीलामी आज, पीवी सिंधु की डिमांड

0

वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के लिए सोमवार को नीलामी होगी। इस नीलामी में इस साल देश और दुनिया के 120 खिलाड़ी शामिल होंगे। वर्ल्ड नम्बर-1 डेनमार्क के विक्टर एलेक्ससेन, महिला वर्ल्ड नम्बर-1 ताइवान की ताए जू यिंग, रियो ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और भारत की स्टार पीवी सिंधु के लिए सबसे अधिक बोली लगने की उम्मीद है।

also raed : अंडर-17 विश्व कप : फ्रांस ने नई टीम न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से हराया

आठ खिलाड़ियों के साथ नीलामी में शामिल होने की पुष्टि

प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 2.12 करोड़ रुपये खर्च करने की आजादी होगी। इस साल टीमें छह करोड़ रुपये के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।इस साल 10 ओलम्पिक पदकधारी, जिनमें तीन एक से अधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। हाल ही में समाप्त बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2017 में पदक जीतने वाले आठ खिलाड़ियों के साथ नीलामी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

also read : ‘शांत मन से वाहन चालने’ के संदेश के साथ हुई बाइक रैली

नम्बर-11 पुरुष खिलाड़ी तियान होवेई खुद को इस प्रतिस्पर्धा में झोंक रहे

नीलामी में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी भी आकर्षण का केंद्र होगी। किदाम्बी श्रीकांत भी इस साल भी नीलामी में हैं और उनके रहते लीग का रोमांच बढ़ जाएगा।मजेदार बात यह है कि इस साल इस लीग में चीन का भी प्रतिनिधित्व होगा। इस साल वर्ल्ड नम्बर-11 पुरुष खिलाड़ी तियान होवेई खुद को इस प्रतिस्पर्धा में झोंक रहे हैं।

also read : मप्र में धूमधाम से मना करवा चौथ

टीम के पास खर्च करने के लिए 2.12 करोड़ रुपये होंगे

वोडाफोन पीबीएल-3 में इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें लीग से जुड़ रही हैं। यह 22 दिसम्बर को शुरू होगी और 14 जनवरी, 2018 को समाप्त होगी। इस साल इसके मैच मुम्बई, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी के अत्याधुनिक खेल परिसरों में खेले जाएंगे।प्रत्येक टीम एक खिलाड़ी पर अधिकतम 72 लाख रुपये खर्च कर सकती है। हर टीम के पास खर्च करने के लिए 2.12 करोड़ रुपये होंगे।

महिला वर्ग में सबसे अधिक बोली लग सकती है

मौजूदा विश्व चैम्पियन एलेक्ससेन, कोरिया के रोन वान हो, भारत के श्रीकांत पुरुष खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिक सकते हैं जबकि ताए जू, मारिन, सिंधु, सायना नेहवाल, कोरिया की सुंग जी ह्यून और ताइवान की जू वेई वांग के लिए महिला वर्ग में सबसे अधिक बोली लग सकती है।

also read : कांग्रेस को योग्यता के आधार पर नेता चुनने की जरूरत : जेटली

हर टीम की रणनीतिक समझ भी सामने आएगी

इस साल नीलामी के माध्यम से 11 देशों, जिनमें चीन, कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, जर्मनी और हांगकांग प्रमुख हैं, के खिलाड़ी लीग में खेलते नजर आएंगे।सभी मौजूद खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा। छह मौजूदा टीमों को ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) ऑप्शन लगाने का अधिकार होगा। इससे न सिर्फ नीलामी प्रक्रिया रोचक होगी बल्कि इससे हर टीम की रणनीतिक समझ भी सामने आएगी।

पीबीएल सीजन-3 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

24 दिनों तक चलने वाली इस सील में आठ टीमें-दिल्ली एसर्स, मुम्बई रॉकेट्स, बेंगलुरू ब्लास्टर्स, चेन्नई स्मैशर्स, हैदराबाद हंटर्स, नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स, अहमदाबाद स्पैश मास्टर्स और अवध वॉरियर्स एक्शन में दिखेंगे।पीबीएल सीजन-3 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More