‘नीतीश की राजनीति बस 5 साल, मैं 50 साल तक’
बिहार में जनता को लुभाने के लिए लालू यादव के बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नया दांव अपनाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ज्यादा से ज्यादा पांच साल राजनीति में रहेंगे, क्योंकि उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई है। वो ज्यादा से ज्यादा कैमरे के सामने पांच साल रहेंगे, इसलिए उनके बारे में अब लोगों को नहीं सोचना चाहिए।
‘नीतीश की राजनीति बस 5 साल, मैं 50 साल तक’
बुधवार को नोनिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ज्यादा से ज्यादा पांच साल और रहेंगे, आप लोग हमारे बारे में सोचिये क्योंकि हम कम से कम पचास साल रहेंगे, इसलिए आप अपनी शक्ति इधर लगाइए। इतना ही नहीं, सभा के दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर के आरक्षण नीति का विरोध किया था।
‘नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए अपनी आत्मा को बेच दी’
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमारजी ने कर्पूरी ठाकुर के खिलाफ काम किया। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए अपनी आत्मा को बेच दी। नीतीश कुमार को अधिकारियों का मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनके पास आम जनता की बात सुनने के लिए समय नहीं।
Also Read : ब्याज दरों में बिना बदलाव RBI की कर्ज नीति का ऐलान
अपने पिता लालू यादव के पुराने अंदाज को अपनाते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी कि बाल विवाह और शराब के मुद्दे के अलावा उन्हें राज्य को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे या बेरोजगारी के सवाल पर मानव शृंखला के लिए पहल करनी चाहिए। तेजस्वी ने इन दोनों मुद्दों पर नीतीश कुमार का समर्थन करने की भी घोषणा की लेकिन उनका कहना है कि भाजपा नाराज़ ना हो जाए इसलिए नीतीश अब भागते हैं।
लालू यादव को एक ही आरोप में बार-बार जेल
तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें एक ही मामले और एक ही आरोप पर बार-बार जेल भेजा गया। मगर उन्हें हजार बार जेल क्यों न जाना पड़े मगर वो भाजपा की सरकार के सामने झुकने वाले नहीं हैं। तेजस्वी ने गैर यादव वोटर को लुभाने के लिए कहा कि संगठन में अब साठ फ़ीसदी अति पिछड़े, दलित, महादलित समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।
पहली बार इस सम्मेलन में बुधवार को तेजस्वी ने बक्सर के नन्दन गांव की घटना पर कहा कि लोगों को उग्र नहीं होना चाहिए था हिंसा नहीं होनी चाहिए थी लेकिन अगर उन्होंने महिलाओं को सुन लिया होता तो शायद ये घटना नहीं होती।
(साभार- एनडीटीवी इंडिया)