‘नीतीश कुमार अनुमति दें, तो अरिजीत को घसीट कर ले आऊंगा’

0

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से इनकार किया था। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी(Tejasvi Yadav) यादव ने कहा है कि मुझे प्रशासनिक अनुमति दें तो मैं दंगा आरोपी अरिजीत को एक घंटे के अंदर घसीटकर प्रशासन के सामने ले आऊंगा।

नीतीश मुझे अनुमति दें, अरिजीत को घसीट कर लाऊंगा

तेजस्वी यादव(Tejasvi Yadav) ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार सिपाही के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगा आरोपी बेटे को पकड़ने की मुझे प्रशासनिक अनुमित दें। मैं एक घंटे में घसीटकर नीतीश कुमार के नकारा प्रशासन को सौंप दूंगा, यह मेरा दावा है। लटर-पटर से शासन नहीं चलता है। दंगा रोकने के लिए कलेजा होना चाहिए।’

‘सांप्रदायिक दंगा भड़काने का लगा है आरोप’

बता दें कि बिहार के भागलपुर में एक जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में आरोपी बनाए गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर करने से इनकार कर दिया था। हिंसक झड़प के मामले में अरिजीत शाश्वत के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया था, जिसके बाद विपक्षी नेता उन पर सरेंडर करने का दबाव बना रहे थे।

Also Read : कपिल सिब्बल नहीं लड़ेंगे बाबरी मस्जिद का केस !

‘मैं न्यायालय की शरण में हूं’

अपने बयान में अरिजीत ने कहा, ‘मैं न्यायालय की शरण में हूं। उन्होंने कहा कि जिन्हें खोजने की जरूरत पड़े फरार उन्हें कहा जाता है, मैं समाज के बीच हूं। मैं आत्मसमर्पण क्यों करूंगा? कोर्ट वॉरंट जारी करता है पर वह आश्रय भी देता है। जब एक बार आप कोर्ट जाते हैं तो आप वहीं करते हैं जो कोर्ट आपके लिए फैसला करता है।’

बेटे पर आरोप, केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर हिंसा मामले में कहा, ‘मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया। एफआईआर तो झूठ का पुलिंदा है, उस पर क्यों सरेंडर करेगा? अरिजीत कहीं छिपा हुआ नहीं है। वह आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी।’

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More