पत्रकार हत्‍याकांड में तेजप्रताप को क्‍लीन चिट

0

राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड में सीबीआइ ने उन्‍हें क्‍लीन चिट दे दी है। इसके बाद कोर्ट ने तेजप्रताप के खिलाफ मामले का निष्‍पादन कर दिया।

संलिप्‍तता को लेकर आशंका जाहिर की थी

विदित हो कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड के आरोपित मोहम्‍मद कैफ और जावेद के साथ तेजप्रताप की एक तस्‍वीर वायरल हुई थी। इसके बाद राजदेव रंजन की पत्‍नी आशा रंजन ने हत्‍याकांड में तेजप्रताप की संलिप्‍तता को लेकर आशंका जाहिर की थी। फिर उन्‍हेें भी आरोपियों में शामिल किया गया था।

also read :  मायावती ने अखिलेश से मांगा ये ‘रिटर्न गिफ्ट’

पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई, 2016 को कर दी गई थी। कैफ को सीबीआइ ने 7 अक्टूबर 2016 को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट को सीबीआइ ने बताया कि राजदेव रंजन हत्‍याकांड में तेजप्रताप की किसी तरह की भूमिका साबित नहीं हुई है। उनके द्वारा कोई अपराधिक कार्य नहीं किया गया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का निष्‍पादन कर दिया।

संबंधों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया था

बता दें कि राजदेव रंजन हत्‍याकांड के अभियुक्तों में शामिल कैफ के साथ बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तस्वीर के सामने आने के बाद तेजप्रताप की अभियुक्तों से संबंधों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया था।

विपक्ष ने भी तेजप्रताप पर आरोप लगाये थे। राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई ने कुल छह लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया है। इनमें सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन व कुख्यात लड्डन मियां भी शामिल हैं। इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। मामले के कई आरोपी जेल में बंद हैं।

गूगल समाचार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More