इंग्लैंड ने भारत को लीड्स टेस्ट में पारी और 76 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमटी। सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए। मुकाबले के आज चौथे दिन ही शर्मनाक हार के साथ भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया। भारत की इस करारी हार के पीछे बल्लेबाजों का खराब परफॉर्मेंस रहा है। 54 साल के बाद भारतीय टीम को लीड्स में हार सामना करना करना पड़ा है। 1967 में आखिरी बार भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट मैच हारी थी। भारत की दूसरी पारी 278 रन पर ऑल आउट हो गई।
पुजारा का विकेट:
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 215 रन बना लिए थे। पुजारा 91 और कोहली 45 रन पर नाबाद थे। चौथे दिन कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन इंग्लैंड टीम ने मैदान पर उतरते ही नई गेंद ली। भारत के तीसरे दिन के स्कोर में कोई इजाफा होता इससे पहले ही पुजारा का विकेट गिर गया। भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए।
कोहली का खराब फॉर्म:
एक बार फिर कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 55 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट होते नजर आए। विराट की इस कमजोरी का इंग्लिश गेंदबाजों इस सीरीज में खूब फायदा उठाया।
रहाणे और पंत की खराब बल्लेबाजी:
काफी समय से रहाणे ने अच्छी और बड़ी पारी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। उनका मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेसअर नजर आ रहे हैं। पुजारा और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों की लाइन लग गई। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (10), ऋषभ पंत (1), मोहम्मद शमी (6), ईशांत शर्मा (2) के विकेट लेने में इंग्लिश गेंदबाजों को कोई समस्या नहीं हुई। रविंद्र जडेजा ने भारत को पारी की हार से बचाने का प्रयास जरूर किया लेकिन उनकी 30 रनों की पारी काम नहीं आई।
यह भी पढ़ें: जानिये कौन थे सिख योद्धा हरी सिंह नालवा, जिनसे आज भी खौफजदा रहते हैं अफगानी
यह भी पढ़ें: कौन हैं काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ‘इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान’? जानिये क्या है इनका तालिबान से रिश्ता