ICC रैंकिंग में एक बार फिर टीम इंडिया का जलवा बरक़रार

टेस्ट, वनडे हो या टी-20 मैच सब में भारत ने दबदबा बना रखा है.

0

 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में खेले जा रहे ICC वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीतकर धूम मचाने वाली टीम इंडिया का जलवा एक बार फिर ICC रैंकिंग में बरक़रार हो गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय खिलाडियों का जलवा देखने को मिला है. टीम ही नहीं, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने सब दिग्गज टीमों को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.

टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में टॉप…

दरअसल, टेस्ट, वनडे हो या टी-20 मैच सब में भारत ने दबदबा बना रखा है. यही कारण है कि टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में टॉप पर है. टी-20 में भारत के पीछे इंग्लैंड और वनडे में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया है. दूसरी ओर टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामान अंक होने और भारत के कम मैच खेलने के चलते वह नं.1 पर काबिज है. विश्वकप के विरोधियों संग हुए सभी मुकाबलों में भारत जीत हासिल कर चुका है और यहां भी टॉप पर है.

ICC रैंकिंग में भारतीय टीम और खिलाड़ी…

नंबर-1 वनडे टीम: भारत
नंबर-1 टेस्ट टीम: भारत
नंबर-1 टी20 टीम: भारत

नंबर-1 वनडे बल्लेबाज: शुभमन गिल
नंबर-1 टी20 बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव

नंबर-1 वनडे गेंदबाज: मोहम्मद सिराज
नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज: रविचंद्रन अश्विन

नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा

दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाएंगी Artificial Rain, जानें कैसे काम करती है तकनीक?

2 साल बाद बाबर को गिल ने नंबर 1 की गद्दी से उतारा

बाबर ने वर्ल्ड कप में आठ पारियों में कुल 282 रन बनाए हैं और वह गिल से छह रेटिंग अंक नीचे दूसरे स्थान पर आ गए है. इस तरह से उनका दो साल से पहले स्थान पर काबिज का सफर खत्म हो गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More