नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर….!

गरमाई सियासत उनकी माफी के बाद भी नहीं पड़ी ठंडी

0

बीते बुधवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर महिलाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी से गरमाई सियासत उनकी माफी के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी है. ऐसे में विपक्ष के नेता रोज नए बयान देकर नीतीश को घेर रहे हैं . ऐसा नहीं है सभी पार्टियों से उन्हें तंज ही मिल रहे है बल्कि सपा और आरजेडी – जेडीयू जैसी पार्टियों ने नीतीश का बचाव किया है. वहीं वीडियो वायरल के बाद लगातार भाजपा लगातार नीतीश को घेर रही है. इसी के चलते दिल्ली से बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा. कहा कि, ‘ ‘विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित बात की है. वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो और जाग रहे हैं.”

मनोज तिवारी ने आगे कहा है कि, “हमने साल 2004 से नीतीश जी को समर्थन करना शुरू किया था. उनको सीएम बनाने के लिए आर्टिस्ट के रूप में हमने कमर कसके उनके लिए प्रचार किया था. जंगलराज हटाना था. जब बीजेपी छोड़कर जब गए तो भी हम कहते थे कि हम नीतीश जी पर नहीं बोलेंगे. लेकिन उन्होंने जो अमर्यादित बात कही है हमारी महिलाओं, माताओं-बहनों को लेकर, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं, जाग रहे हैं.”

बिगड़ गया है मानसिक संतुलन

भाजपा सांसद के अनुसार नीतीश जी को पता ही नहीं कि उन्होंने क्या-क्या बोल दिया. उन्होंने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया. पहले वह महिला के हिमायती होते थे. वहीं जो शब्द, हाथों के इशारे. मैं पहली ये बोलने के लिए विवश हुआ हूं कि नीतीश जी आरजेडी के साथ जाने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. ये नीतीश कुमार, वो नीतीश जी हैं ही नहीं, जो बीजेपी के साथ थे.”

”बिहार विधानसभा सीएम की अभद्र टिप्पणी की साक्षी – स्मृति ईरानी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मंच से नीतिश पर हमला बोला. कहा कि, ”बिहार विधानसभा उनकी अभद्र टिप्पणी की साक्षी बनी है. , “मुझे इस बात का खेद है और बेहद आक्रोश है, लेकिन अबतक इंडिया एलाइंस ने इस मामले पर कोई भी बयान नहीं दिया. नीतीश कुमार ने इंडिया एलायंस के संस्कारों का परिचय दिया है. क्यों बार-बार महिलाओं के चरित्र और जीवन शैली पर घटिया बातें की जाती हैं. क्यों ऐसे बयानों पर कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है. ”

केंद्रीय मंत्री ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

नीतीश के विवादित बयान को लेकर केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उनके इस्तीफे की मांग की. कहा कि, “महिलाओं को लेकर उन्होंने जो आपत्तिजनक बयान दिया है, वह ठीक नहीं है. महिलाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है लेकिन ऐसे काम नहीं होगा. उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. एक सीएम को जिम्मेदार व्यक्ति माना जाता है. उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन आप जो चाहें बोलें और फिर उसके लिए माफी मांग लें, इसका कोई मतलब नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए’.”

सपा सुप्रीमो ने नीतीश का किया बचाव

नीतीश के विवादित बयान पर उनकी वकालत के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बचाव में उतर आए हैं. कहा कि, ”अगर उन्होंने अपने बयान पर खेद जताकर माफी मांग ली है तो बात को खत्म कर देना चाहिए. “नीतीश कुमार जी से जो बातें निकलकर सामने आई हैं उन्होंने उसे बात को लेकर खेद व्यक्त किया है और माफी मांग ली है.कई बार बातचीत करते-करते बातें अलग सी निकल जाती हैं. लोगों को भी उसे बात को नहीं बढ़ना चाहिए.”

क्या है पूरा मामला ?

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण सिद्धांत की व्याख्या करते हुए महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर गए. महिलाओं की शिक्षा ने राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद की है. लेकिन इस बात को समझाते हुए वे बातों में आगे बढें तो उन्होने जो बोला वो हर किसी को हैरान कर गया. उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं. लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं. जिसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.’

ALSO READ : दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाएंगी Artificial Rain, जानें कैसे काम करती है तकनीक? 

विवादित बयान पर नीतीश ने मांगी माफी

नीतीश के बयान के बाद इतना हंगामा हुआ कि उन्होंने विधानसभा सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए माफी मांग ली, उधर जब सत्र शुरू हुआ तो फिर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. इसके बात अपनी गलती मानते हुए नीतीश ने कहा कि मैं अपने बयान से किसी को भी दुखी करने के लिए माफी मांगता हूं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More