टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। चंद दिनों में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एकदम नए अवतार में नजर आएगी।
बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप-2021 के लिए टीम इंडिया की ऑफिशल जर्सी को लॉन्च किया।
इससे जुड़ा एक पोस्ट भी BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी नई जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
Presenting the Billion Cheers Jersey!
The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.
Get ready to #ShowYourGame @mpl_sport.
Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/XWbZhgjBd2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
इस जर्सी में खिलाड़ी काफी शानदार दिख रहे हैं।
लंबे वक्त बाद होगा भारत बनाम पाकिस्तान
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी।
भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।
2007 में चैंपियन बनी थी टीम इंडिया-
भारतीय टीम शुरुआती 2007 टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेगी। कोहली टी20 में कप्तान के तौर पर आखिरी बार उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के सबसे खूबसूरत घाटों के बारे में, जहां हर व्यक्ति को एक बार जरूर जाना चाहिए
यह भी पढ़ें: रोजगार को लेकर क्या है सीएम योगी की प्लानिंग?