Teacher Recruitment 2024: यहां हो रही 2064 शिक्षक पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Teacher Recruitment 2024: ओडिशा स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. SSSB की आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाकर ओडिशा के गैर सरकारी पूरी तरह से मान्यता प्राप्त हाई स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़नी चाहिए. उसके बाद उन्हें आगे की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए.
इतने पदों पर निकली भर्ती
01 जनवरी को स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB) ओडिशा ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके द्वारा 2064 शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, अधिकारी जल्द ही आधिकारिक सूचना को ssbodisha.ac.in नामक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. ध्यान दें कि 8 जनवरी को रजिस्ट्रेशन लिंक चालू हो जाएगा, और 7 फरवरी तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
आवेदन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: एसएसबी ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइटssbodish.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक दिखाई देगा. ( ये लिंक एक्टिव होने के बाद दिखाई देगा)
स्टेप 3: एक बार लिंक खुलने पर आप आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर सकते हैं.
स्टेप 4: जिसमें आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा.
स्टेप 5: वहीं सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें, यदि कोई गलती नहीं है, तो फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें. भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें.
Also Read : DU Recruitment 2023: जाकिर हुसैन कॉलेज में निकली नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तारीख
शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 08.01.2024 को 01.00 बजे शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07.02.2024 को 11.45 बजे रहेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर सबसे नवीनतम अपडेट्स देखते रहें.