BHU में लगे गैंगरेप आरोपितों के साथ भाजपा के शीर्ष नेताओं के पोस्टर

0

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप के बाद जबर्दस्त आंदोलन और आरोपितों की गिरफ्तारी और सत्ता से कनेक्शन की खबरों के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस बीच बीएचयू परिसर में आरोपितों की सत्ताधीशों के साथ फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. परिसर में मंगलवार की रात ही जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं. बुधवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. पुलिस पोस्टर लगानेवालों की पहचान का प्रयास कर रही है.

Alsp Read : IIT BHU : पीएम संसदीय कार्यालय नहीं पहुंच सके कांग्रेसी, पुलिस से भिडंत

दुष्कर्म के आरोपितों की गिरफ्तारी के अब मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है. कांग्रेस और सपा से लगायत तमाम विपक्षी दल सरकार और बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गये हैं. सोशल मीडिया पर दुष्कर्म के आरोपितों की तस्वीरें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ खूब शेयर हो रहे हैं.

पोस्टर चस्पा करने की नही ली किसी ने जिम्मेदारी

बीएचयू परिसर के विज्ञान संकाय के आसपास से लगायत कई जगहों पर आरोपितों के साथ सत्ता के शीर्ष नेताओं के साथ के फोटो चस्पा किये गये हैं. मंगलवार की सुबह बीएचयू परिसरऔर आईआईटी कैंपस के कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर चिपके मिले. पोस्टर किसने लगाये इसका कहीं उल्लेख नही है. लेकिन इसकी खबर से परिसर में हलचल तेज हो गई. प्रशासन ने सतर्क हो गया है. विश्वविद्यालय परिसर में लगे पोस्टर में दुष्कर्म के आरोपितों के बहाने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किये जा रहे हैं. परिसर में लगे पोस्टरों का वीडियों भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. गैंगरेप की घटना के दौरान एबीवीपी और बामपंथी दलों के छात्र संगठनों से झड़प हुई थी. इस मामले में एबीवीपी की ओर से विपक्षियों की ओर से लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अब विपक्षी हमलावर हैं. आरोपितों के सत्ता से कनेक्शन और संरक्षण का आरोप लगाते हुए अब नेता मुकदमा करानेवालों के खिलाफ मुकदमा की मांग कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More