महाराष्ट्र में 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश

0

महाराष्ट्र में 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिये यह जरूरी है।

पीठ ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा कि वह अस्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि बुधवार को ही शपथ ग्रहण कर लें।

दूसरी ओर महाराष्ट्र में बाला साहब थोराट को कांग्रेस विधयक दल का नेता चुना गया है।

अजित पवार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

इस बीच अजित पवार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अजित पवार एनसीपी की ओर वापसी कर सकते हैं।
बता दें कि कल अजित पवार मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ एक बैठक से गायब रहे थे।
वहीं आज सुबह वह मुंबई अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि के मौके पर नहीं दिखे।
एनसीपी की ओर से अजित पवार को मनाने की हर कोशिश हो रही है।
एनसीपी नेता भुजबल उनसे कल मुलाकात कर चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला दिया

सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला दिया।
हमने तुरंत बहमुत परीक्षण की मांग की थी।
कल 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण होगा, उसके बाद बहुमत परीक्षण होगा।
कोर्ट ने हमारी मांग सुप्रीम कोर्ट ने मान ली।
हम इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने ओपन बैलट से मतदान करने का आदेश दिया

कांग्रेस के पृथ्वी राज चव्हाण ने कहा, फडणवीस को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।
महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ओपन बैलट से मतदान करने का आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का भी दिया आदेश।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि पूरी प्रकिया का लाइव प्रसारण हो।
कल 5 बजे तक बहुमत परीक्षण कराने का कोर्ट ने आदेश दिया है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More