उन्नाव मामला : विधायक समर्थकों ने SIT टीम को घेरा
उन्नाव मामला दिन पर दिन चूल पकड़ता जा रहा है। अब भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थकों ने एसआईटी का ही घेराव कर दिया। एसआईटी टीम जांच करने आज गैंगरेप पीड़िता के गांव माखी पहुंची थी। इत दौरान भाजपा विधायक कुलदीप के समर्थकों ने टीम को ही घेर लिया।
भीड़ थाने पर पहुंचने के लिए जोर अजमाइश कर रही
इस दौरान गांव में भीड़ एकत्र हो गई है। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल मूक दर्शक बना हुआ है। एडीजी राजीव कृष्णा और कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन का घेराव कर लिया है। भीड़ काफी आक्रामक हो गयी है।एसआईटी माखी थाने में पीड़ित परिवार के साथ मौजूद है। इस बीच भीड़ थाने पर पहुंचने के लिए जोर अजमाइश कर रही है।
also read : रेप पीड़िता : चिन्मयानंद पर रसूख के चलते नहीं हुआ एक्शन
दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का मुकदमा दर्ज न होने और उसके पिता की पिटाई से मौत के मामले में एसआइटी टीम के गांव पहुंचने के बाद अचानक विधायक के समर्थन में भीड़ माखी गांव में जुटाई गई है। भीड़ ने मौके पर पहुंच कर कर मीडिया और एसआईटी का विरोध शुरू कर दिया है। चर्चा है कि विधायक और उनके समर्थकों ने मसल्स पावर गेम दिखाने के लिए यह सारा ताना बाना बुना है। इस बीच पीड़ित किशोरी और उसका परिवार भी थाने पहुंचा। जहां पहले से एसआइटी के अधिकारी मौजूद थे।
टीम ने उन लोगों से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। टीम को आज शाम ही इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपनी है। इससे माना जा रहा है कि टीम, विधायक व गांव के कुछ अन्य लोगों से भी घटना के बाबत पूछताछ करेगी।टीम के साथ पीडित परिवार के होने की सूचना के बाद भी भीड़ थाना घेरने के प्रयास में लगी है, हालात तनाव पूर्ण बने हुये हैं।
पोस्टर लेकर पूरी तैयारी से भीड़ जुटाई गई है
बताया जा रहा है कि विधायक के समर्थन में माखी गांव में भारी भीड़ जुटाई गई है। अचानक गाड़ियों से भर भर कर लोग लाए गए हैं। पंपलेट, पोस्टर लेकर पूरी तैयारी से भीड़ जुटाई गई है। मीडिया के खिलाफ नारेबाजी के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इस मामले में रोज ही नये खुलासे हो रहे है। आपको बता दें कि मामले में भाजपा विधायक के भाई अतुल की गिरफ्तारी की गई थी और पांच पुलिसकर्मी को पहले ही संस्पेंड किया जा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)