दिल्ली सरकार ने राजधानी के नागरिकों को बेहतरीन और सुलभ दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन की शुरुआत की है. स्वास्थ्य मंत्री डां. पंकज कुमार सिंह ने 20 मार्च को विश्व ओरल हेल्थ डे के अवसर पर छह अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस पहल का उद्देश्य झुग्गी-बस्तियों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुफ्त दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है. यह योजना मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ (MAIDS) के सहयोग से चलाई जा रही है.
हर इलाके तक दंत चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने इस पहल की जरूरत पर जोर दिया. कहा, दांतों की समस्याओं को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे मामूली परेशानियां गंभीर बीमारियों में बदल जाती हैं. यह वैन उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगी, जो आर्थिक या अन्य कारणों से डॉक्टर के पास नहीं जा सकते.
ये वैन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को मुफ्त दंत चिकित्सा परामर्श, उपचार और जागरूकता प्रदान करेंगी. इसका मुख्य लक्ष्य उन नागरिकों को लाभ पहुंचाना है, जिनके पास बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.
ALSO READ: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर सख्ती, 24 घंटे में हटानी होगी आपत्तिजनक सामग्री
आधुनिक तकनीक से लैस है डेंटल क्लीनिक वैन
बताया गया कि हर मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन में उन्नत चिकित्सा उपकरणों की सुविधा दी गई है, जिससे मरीजों को बेहतरीन उपचार मिल सके. इन वैनों में निम्नलिखित सुविधाएं मौजूद रहेंगी –
आधुनिक डेंटल चेयर
पोर्टेबल एक्स-रे मशीन
अल्ट्रासोनिक स्केलर
स्टेरिलाइज़ेशन यूनिट
फ्लोराइड ट्रीटमेंट और सीलेंट की सुविधा
मामूली दंत रोगों के रेस्टोरेटिव उपचार
इसके अलावा, वैनों में लगे स्मार्ट टेलीविज़न और ऑडियो सिस्टम के माध्यम से लोगों को दांतों की स्वच्छता और देखभाल के बारे में जागरूक किया जाएगा.
समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगी यह सेवा
दिल्ली सरकार की यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत ‘नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम’ का हिस्सा है. यह सेवा सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, स्कूलों और समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर कार्य करेगी, ताकि छात्रों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को मुफ्त दंत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.
ALSO READ: PM Modi Nagpur Visit: 30 मार्च को RSS मुख्यालय जाएंगे प्रधानमंत्री
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के तहत ई-लाइब्रेरी भी लॉन्च
डॉ. पंकज सिंह ने इस अवसर पर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना के तहत एक ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया, जिससे चिकित्सा क्षेत्र के छात्र और पेशेवर हजारों मेडिकल किताबें, शोध-पत्र और जर्नल्स तक मुफ्त में पहुंच सकेंगे.
उन्होंने कहा, “ई-बुक्स और डिजिटल अध्ययन सामग्री भविष्य की शिक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा हैं. इस योजना के तहत देशभर के छात्र और डॉक्टर नई रिसर्च और मेडिकल स्टडीज से जुड़े रहेंगे.”
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम
दिल्ली सरकार पहले ही कई स्वास्थ्य योजनाएं शुरू कर चुकी है, जिनमें मोबाइल हेल्थ क्लीनिक, मुफ्त दवा योजना और टेलीमेडिसिन सेवा शामिल हैं. अब मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन की शुरुआत से यह पहल और मजबूत हो गई है. सरकार का लक्ष्य राजधानी के हर नागरिक को आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिससे कोई भी व्यक्ति आवश्यक चिकित्सा से वंचित न रहे.