खुदकुशी से पहले लोक सभा सांसद मोहन डेलकर ने लिखा 6 पन्नों का सुसाइड नोट, 40 लोगों के नाम शामिल…
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के लोक सभा सांसद मोहन डेलकर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। सोमवार को मुंबई के एक होटल में मोहन का शव मिला।
मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। मुंबई पुलिस को सांसद के कमरे से 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में 40 लोगों के नाम हैं।
4 घंटे चली होटल के कमरे की तलाशी-
फिलहाल फॉरेसिंक डिपार्टमेंट इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक सांसद मोहन डेलकर ने खुदकुशी की है।
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सांसद मोहन डेलकर ने खुदकुशी क्यों की और दादरा और नगर हवेली के सांसद मुंबई में क्या कर रहे थे?
वर्ष 1989 से सांसद थे मोहन देलकर-
बता दें कि मोहन डेलकर (58) 1989 से दादरा और नगर हवेली लोक सभा क्षेत्र से सांसद हैं। वो 7 बार दादरा और नगर हवेली से सांसद चुने गए। उन्होंने वर्ष 2009 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली थी।
लेकिन वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे और फिर से जीत गए। इन सवालों के जवाब तो पुलिसिया जांच के बाद ही मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: रिया की सुरक्षा में लगी मुंबई पुलिस, CBI की पूछताछ जारी
यह भी पढ़ें: बिहार : जहरीली शराब मामले में पुलिस अधीक्षकों पर दर्ज हो हत्या का मामला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]