रिया की सुरक्षा में लगी मुंबई पुलिस, CBI की पूछताछ जारी…

Bollywood actor Rhea Chakraborty

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुंबई में अपने घर के बाहर शुक्रवार को हुए हो-हल्ला के बाद सुशांत सिंह राजपूत मामले में दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई के पास मुंबई पुलिस की सुरक्षा में पहुंची। उनसे शुक्रवार की देर रात तक सीबीआई ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी और अगले दिन फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जब वह शुक्रवार को अपनी पहली पूछताछ के लिए जा रही थी, तब वह बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों से घिर गई थीं, इस दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हो गया।

इसके बाद रिया ने मांग की थी कि उनके और उनके परिवार को सांताक्रूज पूर्व में स्थित डीआरडीओ-आईएएफ कार्यालय परिसर और अपने सांताक्रूज जुहू स्थित घर के साथ अन्य स्थानों पर पीछा कर रहे पापराजी से पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।

एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने रिया को एक टीम मुहैया कराई है, ताकि वह सीबीआई टीम तक सुरक्षित रूप से पहुंच सके।

यह भी पढ़ें: पहली बार खुल कर बोले सुशांत के पिता, रिया ही है कातिल, उसे गिरफ्तार किया जाए

यह भी पढ़ें: सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच हुई व्हाट्सअप चैट लीक, सामने आई बड़ी जानकारियां…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)