रामपुर में एक प्रदर्शनकारी की फायरिंग में मौत, पथराव, हालात बहुत तनावपूर्ण

0

रामपुर में एक प्रदर्शनकारी की मौत. पथराव,फायरिंग में युवक की मौत. रामपुर में हालात बहुत तनावपूर्ण, भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही है, सीएए को लेकर हो रहा है प्रदर्शन।

दिल्ली में जेएनयू के छात्रों का दिल्ली में प्रदर्शन। यूपी भवन पर जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन,।यूपी भवन की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ाई, भारी संख्या में पुलिस फोर्स हुई तैनात, थोड़ी देर में जेएनयू छात्र प्रदर्शन करेंगे।

लखनऊ हिंसा मामले में बड़ा खुलासा

लखनऊ हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, बंगाल से जुड़ रहे लखनऊ हिंसा के तार, उपद्रवियों से बरामद फोन में मिले सबूत, फोन में पुलिस को बांग्ला SMS मिले हैं, बाहर के लोग प्रदर्शन में शामिल थे-DGP. बहराइच,बाराबंकी के लोगों की पुष्टि-DGP, अलीगढ़ के लोग भी हिंसा में शामिल थे, भीड़ में लोग बांग्ला में बात कर रहे थे, लखनऊ पुलिस की LIU पूरी तरह फेल।

लखनऊ का हजरतगंज चौराहा छावनी में तब्दील

लखनऊ का हजरतगंज चौराहा छावनी में तब्दील, जीपीओ से विधानसभा तक पुलिस, सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात हुई।

मेरठ शहर में उपद्रव के बाद अघोषित कर्फ्यू

मेरठ शहर में उपद्रव के बाद अघोषित कर्फ्यू, हापुड़ अड्डा, हापुड़ रोड पर दुकानें बंद, अर्धसैनिक बल,पुलिस,PAC कर रही मार्च, लिसाड़ी रोड पर भी पैरामिलिट्री का पहरा, IG आलोक सिंह, SSP अजय साहनी मौके पर, दो पूर्व एसएसपी की भी तैनाती की गई, नितिन तिवारी, अखिलेश मीणा मेरठ में तैनात, रणविजय सिंह भी नोयडा से मेरठ आए हैं, कई टीमों में पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च।

मेरठ उपद्रव में एक की मौत

मेरठ में नमाज के बाद हिंसा का मामला, हिंसा में अबतक एक उपद्रवी की मौत हुई, रेंज में 33 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं, RAF के 3 जवान भी घायल हुए हैं- IG, वीडियो के आधार पर कई केस दर्ज हुए, साइबर सेल से उपद्रवियों की पहचान, उपद्रवियों में 14 से 17 साल के बच्चे दिल्ली से आए उपद्रवी आसिफ की मौत, दंगा कराने के लिए आसिफ ने भीड़ जुटाई।

मुजफ्फरनगर में नागरिक संसोधन बिल का विरोध का मामला, पुलिस-प्रशासन की उपद्रवियों पर बड़ी कार्रवाई, थाना सिविल लाइन,नगर कोतवाली में FIR दर्ज, उपद्रवियों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज, एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वीडियो फुटेज,CCTV के आधार पर 70 लोग गिरफ्तार।

डीएम के आदेश का असर नहीं

बाराबंकी- डीएम के आदेशों का स्कूल पर असर नहीं, स्कूल प्रबंधन पर नहीं हुआ कोई असर, छुट्टी होने के बाद भी खोले जा रहे स्कूल, 21 दिसंबर को स्कूल बंद के आदेश दिए थे, फतेहपुर तहसील क्षेत्र में खुले रहे कई स्कूल, स्कूल प्रबंधन को नहीं मासूमों की सुरक्षा की चिंता।

फर्रुखाबाद में प्रदर्शनकारियों पर रिपोर्ट दर्ज, जुमे की नमाज के बाद बवाल पर रिपोर्ट दर्ज, 60 नामजद लोगों, 400 अज्ञात लोगों पर FIR, एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया, सदर और मऊदरबाजा में दर्ज हुआ मुकदमा।

गाजियाबाद- CAA के समर्थन में निकाला गया मार्च, नागरिकता कानून के समर्थन में मार्च, कलेक्ट्रेट ऑफिस पर निकाला गया मार्च, पूर्व सैनिकों ने समर्थन में निकाला मार्च, यह बिल देश हित के लिए है-पूर्व सैनिक, डीएम को राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

फिरोजाबाद हिंसा में अबतक 2 लोगों की मौत

फिरोजाबाद में कल हुई हिंसा में अबतक 2 लोगों की मौत, 500 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर, पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च कर कर रही अपील, लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील, अलीगढ़ से आरएएफ की एक कंपनी बुलाई गई।

प्रतापगढ़ में अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, वकीलों ने जुलूस के साथ की नारेबाजी, जिला कचहरी से अम्बेडकर चौराहे तक जुलूस, वकीलों ने जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे, शांति मार्च का बैनर लेकर पहुंचे अधिवक्ता, भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया जुलूस।

प्रयागराज में सभी स्कूल और कॉलेज आज तीसरे दिन बंद

प्रयागराज- सभी स्कूल और कॉलेज आज तीसरे दिन बंद, डीएम के आदेश से बाद से ही बंद किया गया, रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी रहेंगी बंद, हिरासत में लिए गए 150 लोग मुचलके पर रिहा, 100 नामजद और 10 हजार अज्ञात पर केस दर्ज।

गाजियाबाद में हिंसा और उपद्रव मामले में FIR दर्ज, 3500 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज, 300 के करीब आरोपियों की पहचान हुई, फिलहाल गाजियाबाद में हालात शांत हैं, गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं शुरू की गई।

गाजीपुर में विरोध के माहौल में आई एक अलग तस्वीर, सांसद अफ़ज़ाल अंसारी का वीडियो वायरल, भीड़ को रोककर समझाने का वीडियो वायरल, मोहम्दाबाद में कल निकाला गया था जुलूस, जुलूस निकालने वालों से पत्रक भी मांगे।

7 पुलिसकर्मियों को आई हल्की चोट

भदोही में प्रदर्शन में पथराव,हंगामा का मामला, एसपी राम बदन सिंह का बयान, 7 पुलिसकर्मियों को आई हल्की चोट-SP, 27 नामजद और 200 अज्ञातों पर FIR-SP, ‘24 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में’.

रामपुर में एक प्रदर्शनकारी की मौत, पथराव,फायरिंग में युवक की मौत, रामपुर में हालात बहुत तनावपूर्ण, भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही है, सीएए को लेकर हो रहा है प्रदर्शन।

प्रयागराज में नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन का मामला, संगम नगरी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, सुभाष चौराहा,संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगी, एहतियातन सिविल लाइन रोडवेज से बसों को हटाया।

मेरठ में आगजनी,तोड़फोड़ का मामला, अबतक 27 लोगों की गिरफ्तारी की गई, 500 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, बवाल वाले इलाकों से खोखे बरामद हुए, पुलिस ने अबतक 6 मुकदमा दर्ज किया।

फर्रुखाबाद में जुमे की नमाज के बाद बवाल

फर्रुखाबाद में जुमे की नमाज के बाद बवाल पर मामला दर्ज, 28 लोगो पर नामजद दर्ज, 250 अज्ञात पर FIR, आधा दर्जन प्रदर्शनकारियो को हिरासत में लिया, कोतवाली सदर में दर्ज किया गया दूसरा मुकदमा।

बुलंदशहर में कल हुई हिंसा का मामला, 25 नामजद,800 अज्ञात पर केस दर्ज, दो दर्जन से अधिक लोग हिरासत में, पुलिस ने अबतक 3 केस दर्ज किया है।

गाजियाबाद शहर में इंटरनेट सेवा शुरू की गई, गाजियाबाद में 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा शुरू, हालात का जायजा लेने के बाद अग्रिम फैसला।

शामली में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट

शामली में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट, अगले आदेश तक इंटरनेट बाधित रहेगा, प्रदर्शन और हिंसा को लेकर इंटरनेट बंद।

शामली में चंद्रशेखर की गिरफ्ती पर कार्यकर्ताओं में रोष, भीम आर्मी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में देंगे ज्ञापन, चंद्रशेखर की रिहाई को लेकर देंगे ज्ञापन।

वाराणसी में कल हिंसा का मामला, पुलिस ने 66 लोगों की अरेस्टिंग की, 65 नामजद,2500 अज्ञात पर केस दर्ज, भेलूपुर के बजरडीहा में हिंसा हुई थी।

कौशाम्बी में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट, मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा किया दर्ज।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More