मास शिवरात्रि पर सजा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम

सुगंधित फूलों से गमका बाबा का दरबार, संगीत संध्याा का हुआ आयोजन

0

प्रथम “श्री नंदीश्वर उत्सव” को भव्यर बनाने के लिए किया गया अनुष्ठाान

वाराणसी में मास शिवरात्रि के अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को सुगंधित फूलों से सजाया गया. मन मोह लेने वाली सुगंध से पूरा दरबार गमक रहा. प्रथम “श्री नंदीश्वर उत्सव” के अगले दिन मास शिवरात्रि के अवसर पर बाबा दरबार मंत्रोच्चाररण से गूंज उठा. दिव्यु अनुष्ठाोन में बाबा के भक्तम साक्षी बने.

इस शुभ अवसर पर दरबार में ही संगीत संध्या‍ का आयोजन किया गया है. इसमें जुड़ने के लिए काशी के गणमान्योंर को न्योहता भी भेजा गया है. प्रथम “श्री नंदीश्वर उत्सव” के उपलक्ष्यड में संगीत समारोह का आयोजन हुआ है. इसमें नामचीन कलाकार प्रस्तुयति देंगे. कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वर्चुअल इंतजाम भी किया गया है. इसके तहत फेसबुक पर लाइव प्रसारण से संगीत समारोह का आनंद लिया जा सकता है. मास शिवरात्रि के पावन सनातन पर्व पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हुई विशिष्ट पुष्प सज्जा दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

प्रथम “श्री नंदीश्वर उत्सव” के पश्चात पड़ने वाली पहली मास शिवरात्रि पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या शास्त्रीय परंपरा का लोकोत्सव है. श्री नंदीश्वर के सान्निध्य में होने वाली प्रथम संध्या है. कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के सत्कार के लिए महादेव को समर्पित संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ ही जलपान व प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था न्यास द्वारा की गई है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास “सत्य सनातन” से “सर्वत्र सनातन” की इस अभिनव सनातन यात्रा में सभी सनातन बंधुओं से सहयोग, सान्निध्य व समर्पण का आह्वान भी किया है. जो सनातन बंधु इच्छा होने पर भी धाम में आयोजन के साक्षी बनने में किन्हीं कारणों से असमर्थ हैं, वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक लाइव तथा आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रतिभाग कर सकते हैं.

मुख्तार के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिल गई अग्रिम जमानत

विद्यालयों में बांटे गए वस्त्रम व पुस्तेकें

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास लोक कल्याण के अनेक प्रकल्पों के संचालन के साथ सनातन, संस्कृत एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत भाषा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न विद्यालयों में वस्त्र तथा पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी श्रृंखला में मुमुक्षु भवन वेद वेदांग महाविद्यालय में विद्यार्थियों को उनकी आगामी कक्षा के पाठ्यक्रम की पुस्तकें व संदर्भ निदेशिका उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों को भी उनके शिक्षण कार्य के लिए उपयोगी पुस्तकों का सेट उपलब्ध कराया गया.


 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More