UP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होगा उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्हें राष्ट्रद्रोही और रामद्रोही बताया. जनसभाओं के लिए निकलने से पहले सोमवार को अपने आवास पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा रामभक्तों और श्रीराम का अपमान किया है. कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म का अपमान करती है.
जो रामद्रोही वो राष्ट्रद्रोही…
मीडिया ने जब कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा के बारे से सवाल पूछा तो योगी ने कहा कि कांग्रेस के एनडीए में रामद्रोही है. उन्होंने कहा कि श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है. कोई भी रामभक्त किसी भी पार्टी का हो सकता है. कांग्रेस नेताओं द्वारा अपनी ही पार्टी नेताओं का अपमान किया गया है. वह यह दिखाता है कि इंडिया गठबंधन के डीएनए में रामद्रोह है जो रामद्रोही है वह राष्ट्रद्रोही है.
जाके प्रिय न राम-बैदेही…
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने आचरण से मजबूर है. सीएम योगी ने सभी रामभक्तों और नागरिक से अपील करते हुए कहा कि ’’जाके प्रिय न राम-बदैही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेह.’’ उन्होंने कहा कि कोई कितना भी आपका स्नेही हो, अगर वह राम विरोधी आचरण कर रहा है तो मान के चलिए कि वह राष्ट्र विरोधी आचरण कर रहा है.
फर्जी शादियां कराने वाले गिरोह के दम्पती समेत छह गिरफ्तार
जो जितना बड़ा रामभक्त वो उतना बड़ा राष्ट्रभक्त
योगी ने कहा कि जो जितना बड़ा रामभक्त है वो उतना बड़ा राष्ट्रभक्त है. पीएम मोदी प्रखर राष्ट्रभक्त और रामभक्त हैं. 500 वर्षो का इंतजार समाप्त करके अयोध्या में रामलला फिर से विराजमान हुए हैं. अयोध्या का कायाकल्प मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संभव हुआ है.