भारत की इकोनॉमी होगी 50 ट्रिलियन डॉलरः : डॉ.एस.जयशंकर
हमारी इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेज गति से ग्रोथ पा रही
वाराणसी में पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्त्वाधान में सनबीम शिक्षण समूह की ओर से रविवार को सनबीम विद्यालय वरुणा के प्रांगण में विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने ’शिक्षा के साथ सशक्तीकरणः बेहतर कल के लिए शिक्षण’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि दुनिया को लगता है भारत सही दिशा में विकास कर रहा है. युवाओं से कहा कि जब आप हमारी उम्र के होंगे तो भारत की इकोनॉमी 50 ट्रिलियन डॉलर की होगी. जी-20 समिट में आए विदेशी डेलीगेट्स काशी में हुए अपने स्वागत की खूब चर्चा करते हैं. वे कहते हैं कि उनका सबसे भव्य आवाभगत काशी में ही हुआ. संवाद के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने छात्रों से कहा, “काशी में 10 लाख लोगों को राशन मिलता है. काशीवासियों के घरों में लाखों से ज्यादा पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं. काशी में 5.5 लाख लोगों ने मुद्रा लोन लिया है. हमारी इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेज गति से ग्रोथ पा रही है. अगले कार्यकाल में ये और बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हायर लर्निंग 390 यूनिवर्सिटी खुले हुए हैं. मेडिकल और टेक्निकल में दोगुना हो गया है.
Also Read: गाजीपुर : योगी राज में दंगा और दंगाई भी बंद- नरेन्द्र मोदी
बेहतर कल के लिए शिक्षण’ की थीम पर कहाकि पिछले 10 साल में आत्मनिर्भर भारत के कारण बहुत सारी चीजें हुई है. दुनिया को लगता है कि अगर कहीं कोई देश ठीक दिशा में जा रहा है तो वह भारत है. आने वाले सालों में एआई टीचिंग भी काफी स्पेस बना लेगा. स्टूडेंट की लर्निंग को भी बदल देगा. सरकार के लिए भी यह फायदेमंद होगा. 1947 से 2014 तक दिल्ली से 1 रुपए निकलता था तो जमीन तक आते-आते 15 पैसे ही पहुंचता था. 85 पैसा गायब हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है
एआई प्रोडक्ट टीचिंग व लर्निंग को बदल देगा
उन्होंने कहाकि टेक्नोलॉजी का युग आ गया है. देश में हो रहे परिवर्तन व आत्मनिर्भर भारत के कारण दुनिया हमें बहुत ही सम्मान से देखती है. आने वाला समय एआई का है. एआई प्रोडक्ट टीचिंग व लर्निंग को बदल देगा. वर्तमान में हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर जा रहे हैं. एजुकेशन का कॉन्सेप्ट बदल जायेगा और रोजगार भी बदलेंगे. अब समय आ गया है कि हम एजुकेशन सिस्टम को बदलें. वाराणसी बहुत बड़ा स्किल सेन्टर बन रहा है. कहा कि जब मैं अमेरिका में राजदूत था तो पीएम मोदी सितंबर-2014 में अमेरिका गए और योग के बारे में जानकारी लिया. जिससे वे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने योग के लिए एक बड़ा अभियान चलाया आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है. आज हम दुनिया के डिजिटल मॉडल बन चुके हैं. जितना पेमेंट हम एक वर्ष में करते हैं अमेरिका में तीन वर्ष लगता है. आने वाले समय में एक बहुत बड़ा निर्णय लिया जाएगा, जिसमें सोसाइटी व छात्रों का बहुत बड़ा योगदान होगा. इस दौरान डिपार्टमेंट ऑफ इंचार्ज फॉरेन अफेयर्स डॉ.विजय चौथाईवाले भी मौजूद रहे. स्वागत सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन दीपक मधोक ने किया. उन्होंने कहा कि काशी विश्वगुरु था यदि भारत को विश्वगुरु बनना है तो काशी को राष्ट्र गुरु बनना ही है. धन्यवाद ज्ञापन संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल के निदेशक राहुल सिंह ने किया.