सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट मतलब आतंकवाद को फिर से आमंत्रित करनाः योगी

कांग्रेस व सपा का घोषणा पत्र पाकिस्तान परस्त हैः योगी

0

चंदौली लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार में पहुंचे सीएम योगी कांग्रेस व सपा पर खूब बरसे. बोले कि कांग्रेस-सपा के लोग सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण नहीं कर सकते. अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का निर्माण नहीं कर सकते. आराध्यों के पवित्र स्थलों का सुंदरीकरण भी नहीं कर सकते तो इन समस्याओं को सिर पर ढोने की आवश्यकता नहीं है. सपा और कांग्रेस समस्या हैं. इनके गठबंधन का मतलब आतंकवाद को आमंत्रित करना. इनको वोट देने का मतलब माफियाराज को हावी करना, हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़, गरीबों के हकों पर डकैती और विकास कार्यों में बैरियर लगाना होगा.

विश्वासः अबकी बार-400 पार में फिर रहेगा चंदौली

सीएम ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. अबकी बार 400 पार में फिर से चंदौली भी है. नए भारत के शिल्पी पीएम मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में भारत का सम्मान बढ़ा है. आतंकवाद-नक्सलवाद समाप्त हुआ है. गरीबों को फ्री में राशन, अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि, पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर, पीएम आवास योजना का लाभ मिला. मोदी हैं तो विकास, गरीब कल्याण, सुरक्षा, सम्मान और भारत के विरासत का संरक्षण है. काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर, मारकंडेय धाम भी भव्यता हमें आकर्षित कर रही है.

चंदौली का हो रहा  विकास

सीएम ने अपील की कि मोदी सरकार बनाने के साथ ही तीसरी बार महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से जिताना है. चंदौली के विकास के लिए उन्होंने सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों संग मिलकर निरंतर कार्य किया है. यहां बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है तो वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी का चतुर्दिक विकास हो रहा है.

पाकिस्तान परस्त लगता है कांग्रेस और सपा का घोषणा पत्र

सीएम ने कहा कि काशी व चंदौली में विकास बुलेट की स्पीड से आता दिख रहा है. हमारी सरकार बाबा कीनाराम की जन्मभूमि पर उनके मंदिर को दिव्य-भव्य रूप देने के लिए कार्य करा रही है. समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन अनर्थकारी है. दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली है तो अनर्थ की है. कांग्रेस व सपा के घोषणा पत्र को देखकर आप कहेंगे कि यह पाकिस्तान परस्त घोषणा पत्र है. यह सत्ता में आने पर पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को मुसलमानों को दे देंगे, लेकिन मोदी जी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इस पर सेंध नहीं लगा पाएगी.

IPL 2024: चेन्नई के एमए चिदंबरम में आज होगी KKR और SRH की भिड़ंत

पांच दिन दो से तीन घंटे देश के लिए दें

सीएम ने अपील की कि पांच दिन में प्रतिदिन दो से तीन घंटे देश के लिए दें. प्रतिदिन पांच से छह परिवारों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साध कमल के फूल पर वोट देने का अनुरोध करें. ऐसे में पांच दिन में 25 परिवारों से संपर्क होगा यानी पहली जून को 100-125 लोगों को पोलिंग बूथ तक ले जाकर कमल के फूल पर वोट दिलाना है और डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को जिताना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More