दिल्ली के बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन खिची गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन खिची को गिरफ्तार कर लिया है. नवीन के दिल्ली में कई बेबी सेंटर चलते हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस FIR में धारा 304 जोड़ सकती है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली के विवेक बिहार में शनिवार रात बेबी केयर सेंटर में आग लग जाने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जब सेंटर में आग लगी थी उस समय अस्पताल में 12 नवजात बच्चे भर्ती थे, जिसमें 5 का इलाज चल रहा था. आग लगने के बाद से नवीन खिची फरार था.

हादसे के बाद उठे सवाल…

हादसे के बाद सवाल उठ रहे है कि इन 7 बच्चो की मौत का जिम्मेदार कौन? क्या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने अस्पताल का निरीक्षण किया था? क्या सभी नोर्म को पूरा करने के बाद अस्पताल चलने की अनुमति दी गई. क्या अस्पताल संचालक को फायर NOC मिली थी?. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि क्या अस्पताल में अवैध तरीके से चल रहा था ऑक्सीजन सिलिंडर गैस रिफिलिंग का काम?. इतना ही नहीं अब तो अस्पताल के आस पास वाले लोग रहे हैं कि यहां अवैध तरीके से ऑक्सीजन सिलिंडर गैस रिफिलिंग का काम होता था.

बिल्डिंग में होती थी गैस रिफिलिंग

कहा जा रहा है कि जब बेबी केयर सेंटर में आग लगी तो बिल्डिंग में लगातार धमाके की आवाजें आ रहीं थीं. आस पास के लोग चीख चिल्ला रहे थे. यह बात सामने निकलकर आ रही है कि
बिल्डिंग में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए थे और ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ही यहां आग लगी. सवाल उठ रहे हैं कि यहां आखिरइतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों रखे गए थे और क्यों मासूमों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया.

भ्रम मत फैलाइए मोदीजी, अपना स्तर सुधारिये -तेजस्वी यादव

आपराधिक इतिहास है इस अस्पताल का…

डॉ. नवीन खिची के बेबी केयर सेंटर का आपराधिक लापरवाही का इतिहास रहा है. 2021 में नवीन खिची एंड केयर- न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, विवेक विहार फेज वन के खिलाफ IPC की धारा 325, 506, 34 और किशोर न्याय अधिनियम (बच्चों की सुरक्षा और देखभाल) की धारा 75 के तहत FIR दर्ज की गई थी.इस थ्प्त् में नवीन खिची के खिलाफ नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने और केस हिस्ट्री में हेराफेरी करने का आरोप था.  ये FIR हाथरस के एक दंपति ने दर्ज कराई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More