मिर्जापुरः भगवान राम अयोध्या के भव्य मदिर में, बजरगबली खुश हो रहे होंगे-पीएम मोदी

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को है. इससे पहले पीएम मोदी ने आज रविवार को प्रदेश के मिर्जापुर में चुनावी जनसभा में कहा कि ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है. इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है. इस बार ये बुढ़वा मंगल और भी विशेष है, क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है, जब बजरंगबली के भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं. ये इतनी बड़ी खुशी है कि सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होते होंगे.

उदहारण से विपक्ष पर हमला…

पीएम ने जनसभा में एक उदहारण देकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि- जब हम अपना घर बनवाते हैं तो एक मिस्त्री को तय कर लेते हैं, लेकिन क्या हर महीने मिस्त्री बदलते हैं. अगर हर महीने मिस्त्री बदलने लगे तो फिर घर बनेगा क्या, जो घर बनेगा वो दिखाने या रहने लायक या अच्छा बनेगा क्या? बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते. इंडी गठबंधन कहता है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री? क्या कोई पांच साल में पांच प्रधानमंत्री रखता है क्या? जब कोई प्रधानमंत्री कुर्सी बचाने में ही लगा रहेगा, तो क्या मजबूत देश बना सकता है? इसलिए देश ने तय किया है कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए.तभी एनडीए को इतना भारी जनादेश मिल रहा है.

भाजपा सरकार में माफिया थर-थर कांप रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,अब यहां योगी जी मेरे स्वच्छता अभियान को बराबर चला रहे हैं. सपा सरकार में जनता कांप रही थी अब भाजपा सरकार में माफिया थर-थर कांप रहा है. अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए इंडी गठबंधन वाले कोई भी हद पार कर सकते हैं. अब तो इनके निशाने पर हमारा संविधान भी है. ये दलित, पिछड़े, आदिवासियों का हक लूटना चाहते हैं. संविधान साफ-साफ कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है.

IPL 2024: चेन्नई के एमए चिदंबरम में आज होगी KKR और SRH की भिड़ंत

दलित और पिछड़ा वर्ग का हक छीनना चाहते हैं

पीएम ने कहा, 2014 लोकसभा चुनाव में सपा ने फिर अपना घोषणा पत्र जारी किया. फिर से मुसलमानों को आरक्षण देने का ऐलान किया. सपा ने घोषणा की कि पुलिस और पीएससी में 15 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किस तरह दलित और पिछड़ा वर्ग का हक छीनना चाहते हैं. ओबीसी में मुसलमानों को आरक्षण देते रहे हैं, लेकिन बार-बार कभी हाई कोर्ट तो कभी सुप्रीम कोर्ट कभी रोक लगाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More