कानपुर शूटआउट में यूपी पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों की शहादत की खबर आने के बाद राजनीतिक महकमे से लेकर आम जनता तक सभी में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के मुख्य आरोपी विकास दुबे को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी व्याप्त है।
हालांकि, इस घटना के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल दो बदमाशों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि दोनों विकास दुबे के रिश्तेदार हैं। एक मामा है तो दूसरा चचेरा भाई।
हत्यारे विकास दुबे की एनकाउंटर में मारे जाने की खबर
वहीं कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर हत्यारे विकास दुबे की एनकाउंटर में मारे जाने की खबर भी आने लगी, जो कि तेजी से शेयर हो रही है। लेकिन कानपुर पहुंचे यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इस बात से साफ इंकार किया कि विकास दुबे मारा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।
औरैया एसपी सुनीति हतप्रभ ने की लोगों से ये अपील
वहीं, औरैया एसपी सुनीति हतप्रभ का कहना है कि विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर से पुलिस के काम को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी विकास को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं, जिसने भी फर्जी एनकाउंटर की खबर फैलाई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की भी बात कही।
किसी भी दोषी को छोड़ेंगे नहीं- डीजीपी
इस मामले में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि इसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि घटना के पीछे किन लोगों की साजिश थी। उन्होंने कहा कि पहले से ही बदमाशों को जानकारी थी, इसीलिए जेसीबी से रास्ता रोक कर रखा गया था। अंधेरे का बदमाशों ने फायदा उठाया और पुलिस के पास पूरे हथियार थे और टीम भी बड़ी थी। इस मामले की जांच के लिए लखनऊ और कानपुर एसटीएफ लगाई गई है। इसके अलावा दो जगह की फॉरेंसिक टीम भी लगी हुई हैं। घटना के हर पहलू से जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे आठ लोग मारे गए हैं और सात घायल हैं। हम किसी भी दोषी को छोड़ेंगे नहीं।
यह भी पढ़ें : कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ
यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)