शहीद साथियों को पुलिस लाइन्स में विशेष सशस्त्र जवानों ने दी शोक सलामी
वाराणसीः कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को याद करते हुए पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धा-सुमन / पुष्प चक्र अर्पित किए गए. इस क्रम में पुलिस लाइन्स के विशेष सशस्त्र जवानों ने अपने शहीद सातियों को शोक सलामी दी तथा 2 मिनट का मौन रखा गया.
पुलिस कमीश्नर ने दी ये जानकारी
इस मौके पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने बताया कि भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख की चोटियों में सजग प्रहरियों के रूप में ड्यूटी करते हुए हमारे “केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल” के 10 जवानों ने चीनी सैनिकों के अचानक हुए हमले में मातृ-भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी. इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
ALSO READ : बिक गया करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन…
01.09.2023 से 31.08.2024 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत वर्ष में 216 पुलिसजनों ने कर्तव्य की बेदी पर अपने जीवन की आहुति दी. उ0प्र0 पुलिस के हमारे 02 साथी आरक्षी सचिन राठी जनपद कन्नौज एवं आरक्षी रोहित कुमार जनपद प्रतापगढ़ ने नागरिक सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस जन इनके महान कर्तव्य पालन व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
इनकी रही उपस्थिति
ALSO READ : By Election 2024 : लालू के दामाद ने किया नामांकन, सैफई परिवार रहा मौजूद…
इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन न्यायालय शुल्क रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री आयुष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, आयुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डा. के एजिलरसन, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा, पुलिस उप महानिरीक्षक आईबी दिव्य मिश्र सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.