सपा ने लोकसभा की कन्नौज और बलिया सीट से इनको दिया मौका
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच आज समाजवादी पार्टी ने एक और सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने यहाँ से अपने भतीजे तेज प्रताप को यहाँ में चुनावी मैदान में उतारा है. वहीँ, बलिया से सनातन पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है.
अखिलेश ने परिवार पर जताया भरोसा…
बता दें कि कन्नौज को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इस बार अखिलेश ने यहाँ अपने परिवार पर भरोसा जताया है और अपने भतीजे को यहाँ से मौका दिया है. बता दें कि तेज प्रताप अखिलेश यादव के भतीजे हैं. साल 2019 में यहाँ हुए चुनाव में डिंपल यादव हार गई थीं और BJP के सुब्रत पटाहक यहाँ से चुनाव जीत गए थे.
बलिया से सनातन पांडेय को मौका…
अखिलेश ने इस बार बलिया से वहीँ के निवासी सनातन पांडेय को मौका दिया है. सनातन पांडेय बलिया की चिलकहर सीट से विधायक रह चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें सपा सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. यहाँ सनातन का मुकाबला पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर से होगा.
Election 2024: वायरल वीडियो पर बढ़ी बीजेपी की इस प्रत्याशी की मुश्किलें, एफआईआर हुई दर्ज
2014 से 2019 तक रहे मैनपुरी के सांसद
बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद भी हैं. तेज प्रताप यादव का जन्मल 21 नवंबर, 1987 को हुआ है. वह 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं. मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और मैनपुरी दो जगह से जीते थे. मैनपुरी सीट छोड़ने की वजह से यहां उपचुनाव कराया गया जिसमें तेज प्रताप यादव को जीत हासिल हुई थी.