नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे मौजूद रहे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बेहतरीन लीडर्स का विकास जरूरी है और यह समय की मांग है. इसी उद्देश्य से ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ (SOUL) की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ALSO READ: भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 15 देशों के 500 प्रवासी भारतीय होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की सोच है SOUL- शेरिंग तोबगे

सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा के लिए सशक्त बनाने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. पीएम मोदी ने केवल 10 वर्षों में अपने नेतृत्व से भारत को प्रगति पथ पर अग्रसर किया है.उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी, मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं.मेरे गुरु, जब भी मैं आपसे मिलता हूं, मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं.”
ALSO READ: ट्रंप का दावा…टैरिफ धमकी ने तोडा ‘BRICS’…
राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी: पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं. आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है. राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है.” उन्होंने दोहराया कि बेहतरीन लीडर्स का विकास समय की मांग है और इसी कारण ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ की स्थापना की जा रही है.
गुजरात में बन रहा है SOUL परिसर
सोल (SOUL) एक उभरता हुआ लीडरशिप संस्थान है, जिसका निर्माण गुजरात में किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत में राजनीतिक नेतृत्व को व्यापक बनाना है, जो केवल राजनीतिक परिवारों तक सीमित न होकर योग्यता, प्रतिबद्धता और जनसेवा की भावना रखने वाले लोगों को आगे बढ़ाएगा. यह संस्थान नेतृत्व से जुड़ी नई सोच, आवश्यक कौशल और विशेषज्ञता प्रदान करेगा, ताकि आधुनिक दुनिया में नेतृत्व की चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझा और हल किया जा सके.
ALSO READ: “अधिवक्ता संशोधन बिल 1961” का विरोध, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 14 फरवरी को गांधीनगर में इसके अत्याधुनिक परिसर के लिए भूमि पूजन किया था. यह परिसर गिफ्ट सिटी रोड पर गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास 22 एकड़ में बनाया जाएगा. इसे 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अगले दो वर्षों में विकसित किया जाएगा.
दो दिवसीय सम्मेलन में साझा होंगे अनुभव
सोल लीडरशिप सम्मेलन दो दिन यानी 21 से 22 फरवरी तक चलेगा. इस मंच पर विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी नेता अपने जीवन के अनुभव और नेतृत्व से जुड़ी बातें साझा करेंगे. इसमें राजनीति, खेल, कला, मीडिया, आध्यात्म, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्रों के प्रमुख लोग भाग लेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य युवा नेतृत्व को प्रेरित करना और नए विचारों का आदान-प्रदान करना है, जिससे नेतृत्व कौशल का विकास हो सके.