…तो आज गिरफ्तार हो सकते हैं Arvind Kejriwal ?
Arvind Kejriwal: बीते गुरूवार को सातवीं बार था जब ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा और वे फिर भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसे में आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने एक बड़ा दावा किया. एक प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि, आप पार्टी को यह धमकी दी गयी है कि आगामी दो से तीन दिन के अंदर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आतिशी ने किया ये दावा
प्रेस कांफ्रेस के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि, ”आम आदमी पार्टी के पास एक मैसेज आया है कि अगर आदमी पार्टी ने आईएनडीआईए नहीं छोड़ा तो आने वाले दो दिनों में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा. आतिशी ने दावा किया हो सकता है कि शनिवार को या सोमवार को नोटिस आएगा और सीबीआई-ईडी द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धमकी मिली है कि अगर आईएनडीआईए दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ेगा और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट शेयरिंग करेंगे तो आने वाले तीन से चार दिनों में अरविंद केजरीवाल जेल में होंगे.”
आतिशी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी विपक्षी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. जब से मीडिया में खबर चल रही है कि इंडिया गठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल हो गया है, तभी आप नेताओं को मैसेज आया है कि अगर इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री केजरीवाल को दो दिनों में सीबीआई से सीआरपीसी के सेक्शन 41A का नोटिस आएगा और मुख्यमंत्री को सीबीआई और ईडी गिरफ़्तार करेंगी.”
”धमकी देकर भाजपा कर रही है गलती ”
इसके आगे बोलते हुए आतिशी ने कहा है कि, ”मैं भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहती हूं कि, यह लोकतंत्र नहीं है. लोकतंत्र जनता का शासन होता है और इसमें किन्हीं भी पार्टियों को गठबंधन का अधिकार होता है. यदि आप इस तरह की धमकियां देखकर डराने की कोशिश कर रहे हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है. ”गौरतलब है कि, दिल्ली की मंत्री ने केजरीवाल को गिरफ्तार का दावा उस समय किया है, जब बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में सातवां समन भेजा है. जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का समन भेजा है.
Also Read: Farmers Protest 2.0: देश भर में आज किसान मनाएंगे आक्रोश दिवस
Arvind Kejriwal को ईडी भेज चुकी है अबतक 7 समन
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को ED ने सातवां समन भेज चुकी है. सोमवार 26 फरवरी को जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पेश होने को कहा था. आम आदमी पार्टी ने इस बार भी जांच एजेंसी की नोटिस को गैरकानूनी नोटिस बताया है. आप ने बार-बार पूछा है कि ये समन किस आधार पर भेजे गए हैं ? ED इंतजार क्यों नहीं कर सकती जब वह खुद इस मामले को लेकर कोर्ट गई है ? पार्टी ने कहा कि, जांच एजेंसी आप को भयभीत करना चाहती है. इसलिए, बार-बार समन भेज रही है.