UP News: अब भू माफियाओं की खैर नहीं, एक्शन होगा सख्त

लखनऊ में एंटी भू माफिया सेल का हुआ गठन

0

UP News: ” भू-माफियों को मिट्टी में मिला देंगे ” का विधानसभा सत्र के दौरान दावा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ भू -माफियों को मिट्टी में मिलाने के लिए कमर कसकर तैयार है. इसके लिए गुरूवार को कमिश्नरेट पुलिस ने एंटी भू-माफिया सेल का गठन किया है. इस सेल में गठित किये गये पुलिसकर्मी अवैध तौर पर जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित करने का काम करेंगे. वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्थापक उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक,’ अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. एसे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस कार्रवाई करती है तो वे उस इलाके को छोड़कर किसी दूसरे थाना क्षेत्र में फिर जमीन कब्जा करने लगते हैं”

इसके आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले होने के कारण उन लोगों की पहचान नहीं हो पाती और न ही उनके खिलाफ गुंडा-गैंगस्टर कानून लागू हो सकता है. उनका कहना था कि, पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने सेल बनाया है. उन्होंने अपील की है कि जिन भू-माफियाओं के खिलाफ लंबे समय से आपराधिक इतिहास है, सेल में उनकी जानकारी दें.

जानें किन बिन्दुओं पर काम करेगी सेल

– जमीन से जुड़े मामलों को नए सिरे से चिह्नित किया जाएगा. उनके आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जाएगा और गुंडा-गैंगस्टर सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.

– सीसीटीएनएस की सहायता से जमीन कब्जा करने, पैसे हड़पने और अन्य अपराधों का डाटा एकत्रित किया जाएगा. जिन मामलों में आरोपितों के खिलाफ एक से अधिक आरोप पत्र प्रस्तुत किए गए हैं वे भी चिह्नित होंगे.

Also Read:

– तहसीलदार और सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से बात कर भू-माफिया होने योग्य प्रकरणों की समीक्षा करके भू-माफिया पोर्टल पर अपडेट करेंगे. नए भू-माफिया चिह्नित करने में भी जनपदीय टास्क फोर्स को सहायता मिलेगी.

– थानों को धारा 447/448 के मुकदमों की सूची भेजी गई है. इस बारे में थाना प्रभारी से चर्चा की जाएगी. जिन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, उनके खिलाफ पत्राचार किया जाएगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More