लखपति हुई चांदी, सोने में भी तेजी…

0

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत एक लाख रुपए पार कर गई है. चांदी के दाम में इजाफे का प्रमुख कारण इंडस्ट्रीयल डिमांड है. साथ ही कीमतों धातुओं की कीमत में इजाफे का सपोर्ट भी चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर गोल्ड की कीमत भी नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. मंगलवार को दिल्ली में 350 रुपए का इजाफा देखने को मिला है.

चांदी हुई एक लाख पार…

देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपए की तेजी के साथ 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपए के उछाल के साथ एक लाख रुपए दो हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही जिसके चलते चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

औद्योगिक मांग के चलते चांदी के भाव…

बता दें कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है. इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन खंड के कारण भी तेजी आई है. वहीँ, सर्राफा कारोबारियों ने सोने और चांदी की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया.

Gold Rate Today: Yellow metal inches higher on MCX; silver nears Rs 58,000 | Check gold rate in your city | Zee Business

एमसीएक्स पर भी बढ़ा सोने- चांदी के भाव…

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोने और चंदे के भाव में बढ़ोत्तरी जारी है कहा जा रहा है कि त्योहारी सीजन के चलते सोने के दाम एक लाख के पार और चांदी सवा लाख हो सकती है.कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए. जानकारों की मानें तो बाजार बंद होने से एमसीएक्स पर गोल्ड एक लाख रुपए के लेवल को पार कर जाए.

ALSO READ : महमूद आलम बना गुड्डू लाल… रीति रिवाजों से किया धर्म परिवर्तन

ALSO READ : जल्द कराया जाए छात्रसंघ चुनाव, आयुष मंत्री से छात्र नेताओं ने मिल सौंपा ज्ञापन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More