Baba Ramdev: योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है. केरल की एक कोर्ट ने बाबा रामदेव के खिलाफ NBW यानि गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ आचार्य बालकृष्ण पर भी NBW जारी हुआ है.
गैरहाजिरी के कारण जारी हुआ वारंट…
बता दें कि, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ केरल की पलक्कड़ कोर्ट ने यह आदेश उनकी गैर हाजिरी के कारण जारी किया है. बता दें कि, केरल के ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दिव्य फार्मेसी के खिलाफ दायर मुक़दमे में हाजिर नहीं हुए थे. कोर्ट ने 15 फरवरी तक दोनों को कोर्ट में पेश होने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है.
ALSO READ : ट्रंप का सख्त रुख, कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाया टैरिफ
कई मामले है दर्ज…
गौरतलब है कि, बाबा रामदेव और पतंजई आयुर्वेद के खिलाफ कई मामले दर्ज है. इनमें भ्रामक विज्ञापन ,अवमानना और ट्रेडमार्क जैसे कई मामले शामिल है. इतना ही नहीं इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट बाबा रामदेव और पतंजलि को राहत दे चुकी है. हालाँकि कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वह फिर से कोर्ट का उल्लंधन करते है तो उन्हें सजा हो सकती है.
ALSO READ : किस मामले में जारी हुआ गैर-जमानती वारंट
Live Law ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- केरल की एक अदालत ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. वारंट कथित भ्रामक मेडिकल विज्ञापनों को लेकर किया गया है. दिव्य फार्मेसी के खिलाफ केरल ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दायर आपराधिक मामले में उनकी गैर-हाजिरी के बाद वारंट जारी किया गया है. 15 फरवरी को उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वारंट जारी किया गया