20 साल के वनडे क्रिकेट करियर को शोएब मलिक ने कहा अलविदा

पाकिस्तान के दिग्‍गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शोएब मलिक ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद यह घोषणा की।

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया। इस घोषणा के साथ ही अनुभवी पाक बल्लेबाज शोएब मलिक का भी 20 वर्ष लंबा वनडे क्रिकेट करियर खत्म हो गया है।

मलिक ने विश्व कप से पहले ही बताया था कि विश्व कप में पाक का अंतिम मुकाबला उनके करियर का आखिरी वनडे मुकाबला होगा, इसके बाद वह टी-20 पर फोकस करेंगे। मलिक को इस विश्व कप में सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था।

भारत के खिलाफ मैच उनके करियर का आखिरी वनडे साबित हुआ। शोएब के नाम 287 वनडे में 34.55 के औसत से 7534 रन  हैं, इसमें उनके नाम नौ शतक और 44 अर्धशतक नाम हैं। इस दौरान उन्होंने 158 विकेट भी लिए।

वाइफ सानिया ने दी शुभकामनाएं-

इस मौके पर उनकी पत्नी सानिया मिर्जा ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, ‘हर कहानी का अंत होता है, हर अंत नई शुरुआत है। शोएब मलिक, हमें गर्व है कि आपने 20 साल अपने देश के लिए खेला। इजहान और मुझे आप पर गर्व है।’

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच : ट्रोलर्स के निशाने पर आए शोएब ​मलिक, शून्य पर हुए थे आउट

यह भी पढ़ें: क्रिकेट भगवान सचिन ने जो कहा सुन कर भावुक हो जाएंगे आप

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)