MP के अगले CM के लिए शिवराज का नाम तय, आज शाम ले सकते हैं शपथ
मध्य प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
मध्य प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि Shivraj Singh Chauhan आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शिवराज के साथ 4 और लोगों के शपथ ग्रहण करने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफे के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपनी सहमति दे दी है।
ऐसे में आज शाम 7 बजे शपथ लेने की संभावना है।
Shivraj Singh Chauhan : कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा-
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति को निर्देश दिया था कि शक्ति परीक्षण के लिये सदन का विशेष सत्र बुलाया जाये लेकिन इससे पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफा देने का फैसला किया।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सिर्फ 459 दिन चल सकी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर बीते 11 मार्च को भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद 22 कांग्रेसी विधायकों ने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बोले शिवराज, अपने बोझ से गिरी कांग्रेस सरकार
यह भी पढ़ें: MP Govt Crisis : एमपी बनेगी सियासत की नई पिच