शाहरूख – सलमान के कायल हुये आमिर खान

0

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुये आमिर(Amir) ख़ान ने कहा, ”एक या दो फ़िल्में फ़्लॉप होने से स्टारडम पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है । सलमान और शाहरुख़ बङे सुपर स्टार हैं और मैं उनके काम का फ़ैन हूं ।

Also read : लखनऊ में खुल गया ‘टमाटर बैंक’

 जहां सलमान ख़ान की पिछली फ़िल्म ‘ट्यूबाइट’ बॉक्स ऑफिस फ़्लॉप रही वही शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्में भी उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नहीं कर पाई  मगर आमिर ख़ान की फ़िल्मो  नए रिकॉर्ड बनाये ।

Also read : दो दोस्तों ने लिखी कामयाबी की कहानी, खड़ी कर दी अरबों की कंपनी

आमिर का कहना हैं कि उन्हें   सलमान और शाहरुख़ जैसे स्टारडम की चाहत नहीं है । उन्होंने कहा, “मैं जहां हूं, वही ख़ुश हूं मेरे और दर्शकों के बीच एक प्यार भरा रिश्ता है जो इतने सालों से बना हुआ है।

Also read : आईपीएस निशांत ‘मेरी पाठशाला’ से जला रहे शिक्षा की अलख

आमिर खान ने कहा, “दर्शकों के साथ इस रिश्ते ने मुझे बेपनाह ख़ुशी दी है और मैं उनका आभारी भी हूं ।वरना कितने लोगों को आज़ादी मिलती है कि वे मनचाहा काम कर पाते हैं , जिस मुक़ाम पर मैं हूं, मुझे ख़ुशी है ।

खुद को नही मानते स्टार

आमिर का मानना हैं   ‘रचनात्मक काम बहुत ही अप्रत्याशित होता है । हम सब अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं । कभी सफल होते हैं तो कभी सफल नहीं हो पाते हो है । यह सच्चाई हैं ।

अभी तक नही देखी ‘ बाहुबली ‘

‘बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न’ ने हिंदी फ़िल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे , बाहुबली की सफलता से ख़ुश आमिर ने माना कि बाहुबली ने साबित कर दिया है भाषा कि कोई दीवार नहीं होती है ।

उन्होंने यह भी माना कि बाहुबली ने हिंदी फ़िल्मों को नई संभावनाओं से रूबरू करवाया है । हालांकि आमिर ख़ान ने अब तक बाहुबली नहीं देखी है और उनका कहना है कि वह जल्दी इसे देखगे ।

दिवाली पर आने वाली अपनी फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर ख़ान एक सुपरस्टा संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं जो एक नौजवान मुस्लिम लड़की के सपने पूरे करने के लिए प्रेरणा बनते हैं । मीडिया से  बातचीत करते  हुए आमिर ने अपने बचपन के अधूरे सपने का ज़िक्र किया  हैं ।

टेनिस खेलना चाहते थे 

उन्होंने बताया कि जब वह महज 14 साल के थे तब वह टेनिस खेलने के शौक़ीन थे और ज़्यादा वक़्त इसी में बिताया करते थे । पढ़ाई में कमज़ोर होने के कारण पिता नासिर हुसैन ने उनके टेनिस खेलने पर पाबंदी लगा दी थी । इस वजह से उनका जल्द ही टेनिस से नाता भी टूट गया और पढ़ाई में अंक भी अच्छे आए ।

फिल्म ‘दंगल’  से चर्चा में आईं ज़ायरा वसीम इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं । अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ इस साल 20 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More