सनसनीखेज वारदातः अपराधियों ने बच्चे को बेहोश कर प्राइवेट पार्ट काटा
पड़ोसी के यहां शादी समारोह में गया था 12 साल का सत्यम, हालत गंभीर
मऊ जिले में महज 12 साल के मासूम बच्चे के साथ घोर अमानीय घटना से लोग सहम गये. अपराधियों ने बच्चे को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद उसके गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) को काट दिया. इस घटना से बच्चे का जीवन संकट में पड़ गया है. यह घटना मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात हुई. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
Also Read: वीडियो काल कर प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की मौत
जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली विशुनपुर निवासी चंद्रशेखर यादव का पुत्र सत्यम यादव (12) गुरुवार को पड़ोस में ही रामध्यान यादव के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने गया था.
बच्चे से पूछा कोल्डड्रिंक की दुकान फिर कर दी घिनौनी हरकत
बताया जाता है कि शादी के दौरान करीब 7 बजे उससे दो अज्ञात व्यक्ति मिले. उन्होंने उससे कोल्डड्रिंक की दुकान का पता पूछा. सत्यम उनको दुकान दिखाने के लिए उनके साथ चला गया. आगे सुनसान स्थान देखकर दोनों ने पहले बच्चे को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया और उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग निकले. कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जब सत्यम को पहचाना तो आनन-फानन में घर वालों को सूचना दी. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपगंज ले गए. स्थिति को गंभीर देखकर डाक्टरों ने फौरन आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया. बाद में आजमगढ़ से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. बालक की हालत गंभीर है. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से सिरिंज और चाकू बरामद किया है. जिन लोगों ने यह घिनौनी हरकत की उन्हें बालक सत्यम जानता नही है. लोग घटना की वजह जानने का प्रयास कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बालक के परिवारवालों से हमलावरों की कोई रंजिश होगी. पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. आपको बता दें कि इस घटना के लगभग एक सप्ताह पूर्व पिछले शुक्रवार की सुबह घर से पचास मीटर की दूरी पर हाते में बैठे दवा व्यवसायी मनोज कुमार राय को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात नकाबपोशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था.