टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दिया। इस जीत के साथ इंडिया टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने कि उम्मीद अभी कायम है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने स्काटलैंड की टीम पूरी तरह से बेबस दिखी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।
केएल राहुल:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन इस मैच में उन्होंने सारी कसर निकाल दी। क्रीज पर आते ही राहुल ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और शानदार 18 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 आतिशी छक्के शामिल थे। राहुल गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। केएल राहुल के इस तूफानी पारी कि बदौलत भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
रवींद्र जडेजा:
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने स्पिन गेंदबाजी ने ऐसा जादू दिखाया कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। जडेजा ने बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर स्कॉटलैंड को बैकफूट पर धकेल दिया। उन्होंने 7वें ओवर में रिची बेरिंगटन को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया तो वहीं मैथ्यू क्रास को 2 रन पर पगबाधा आउट किया। जडेजा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, वो पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी नहीं कर पाए। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी। जडेजा को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड दिया गया।
स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर:
मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के एकतरफा मैच में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से रौंद दिया। भारत ने 81 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से स्कॉटलैंड को शिकस्त दे दी। स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम को जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य मिला था।
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)