बलात्कारी बाबा को सजा के बाद, संत आसाराम नगरवासी मांग रहे हैं नया नाम

0

नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा मिलने के एक दिन बाद भोपाल के ‘संत आसाराम नगर’ में रहने वाले लोगों ने कॉलोनी का नाम बदले जाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नाम ने उन्हें शर्मिन्दा किया है। भोपास में बागसेवनिया पुलिस स्टेशन के पास बनी इस कॉलोनी में करीब 250 परिवार रहते हैं।

संत आसाराम नगर होना उनके लिए शर्मनाक है

आसाराम को सजा के ऐलान के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर आए और जहां भी कॉलोनी का नाम लिखा था, उसे मिटा दिया। महिलाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया और उन नेम प्लेट्स को हटाया, जिनपर कथित संत आसाराम का नाम लिखा था। उन्होंने कहा कि कॉलोनी का नाम संत आसाराम नगर होना उनके लिए शर्मनाक है।

Also Read :  तनाव के तमाम मुद्दे हैं तो भारत-चीन रिश्ते की मजबूत बुनियाद भी है

संत आसाराम नगर वेलफेयर सोसायटी के मेंबर एनपी अग्रवाल ने कहा, ‘हम यहां पिछले 12 साल से रहते हैं, हमने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन कॉलोनी का नाम हमारे लिए शाप बन जाएगा।’कॉलोनी में रहने वाले लोग इस नाम को लेकर अपमानित महसूस कर रहे हैं। यहां रहने वाले प्रदीप विजयवर्गीय कहते हैं, ‘किसी को अपना अड्रेस बताने में हमें अजीब सा लगता है। हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कॉलोनी का नाम नहीं जोड़ सकते जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी हो।

संत आसाराम बस स्टॉप का एक बोर्ड भी हटा दिया

यहां तक कि बच्चे भी ऐसा नहीं चाहते हैं।’ कॉलोनी में रहने वालों ने इस बारे में फैसला लेने के लिए कलेक्टर से मिलने का मन बनाया है। एक और स्थानीय निवासी ने कहा, ‘कॉलोनी का नाम बदलने से जुड़ी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और हम इस बारे में अपना पक्ष रखने के लिए औपचारिक रूप से कलेक्टर से मिलेंगे।’ बुधवार को मेयर आलोक शर्मा ने संत आसाराम बस स्टॉप का एक बोर्ड भी हटा दिया।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More