मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया लश्कर का पहला ‘हिंदू आतंकी’

0

अभी तक आपने लश्कर आतंकियों में जो नाम आते थे उसमें मुस्लिम लड़कों के शामिल होने की बात कही जाती थी। लेकिन इस बार यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से पकड़े गए लश्कर आतंकी संदीप शर्मा ने सभी को चौंका दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यूपी के मुजफ्फरनगर का है निवासी

इनमें से एक आतंकी मुजफ्फरनगर का निवासी है और दक्षिण कश्मीर में छह पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा समूह का सक्रिय सदस्य रहा है। पुलिस के मुताबिक संदीप कुमार शर्मा 16 जून को एसएचओ फिरोज डार की हत्या के मामले में शामिल था। इसके अलावा बीते मार्च महीने में मीर बाजार इलाके में एक एटीएम लूट के मामले में भी उसकी भागीदारी रही है।

संदीप से बना आदिल

जम्मू पुलिस के आईजी मुनीर खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े अपराधों और सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहे एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जोकि यूपी के मुजफ्फरनगर के निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल जो अपना धर्मपरिवर्तन कर आदिल बन गया था। संदीप के साथ ही पुलिस ने कश्मीर के कुलगाम के निवासी मुनीब शाह को गिरफ्तार किया गया है।

कई संगीन आपराधों में है शामिल

आईजी मुनीर खान के मुताबिक संदीप की गिरफ्तारी आपराधिकता और आतंकवाद के बीच धुंधलाती रेखाओं को दिखाती है। लश्कर-ए-तैयबा संदीप का अकसर इस्तेमाल करता था और वह इस बात का पूरा फायदा उठा रहा था कि वह यहां का स्थानीय व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा, जहां तक कश्मीर में आतंकवाद की बात है, तो जांच के दौरान बैंकों एवं एटीएमों की लूट जैसी कई नई चीजें सामने आई हैं।

पहला लश्कर हिंदू आतंकी

बता दें ये पहला वाकया है जब लश्कर मॉड्यूल में किसी हिंदू लड़के की गिरफ्तारी वो यूपी के जिले से हुई है। संदीप ये भी आरोप है कि वह संगठन के लिए धन जुटाने का काम करता था। जिसके लिए उसने कई लड़कों को तैयार किया था। संदीप की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस भी चौकन्नी हो गई है।

जांच में जुटी यूपी पुलिस

यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि हमारी पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है और मुजफ्फरनगर की पुलिस उसके रिकॉर्ड को खंगाल रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More