बंद पड़े हैं सारे काम और ‘सरकार’ बदल रही हैं बस नाम
इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदले जाने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बुधवार को ट्टीट करके तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि योगी सरकार सारे काम काज छोड़ कर बस नाम बदलने में जुट गई है।
शायद योगी सरकार को प्रदेश में करने की लिए कोई काम नजर नहीं आ रहा तभी सारे कामों को छोड़ कर पूरे प्रदेश का नाम बदलने पर आमादा हैं।
बंद पड़े हैं सारे काम, बिखरा पड़ा सब सामान
तरक़्क़ी के रुके हैं रस्ते, बदल रहे हैं बस नाम pic.twitter.com/oWRHzhKDyp— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2018
अखिलेश ने अधूरे कार्य निर्माण की कुछ फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ कैप्शन दिया है कि ‘बंद पड़े हैं सारे काम, बिखरा पड़ा सब सामान, तरक़्क़ी के रुके हैं रस्ते, बदल रहे हैं बस नाम’।
Also Read : योगी के मंत्री की नसीहत, बंद करो 500 और 2000 हजार के नोट
योगी सरकार को प्रदेश में करने के लिए कोई और काम नजर नहीं आ रहा है तभी वो प्रदेश के अपराधों कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की बजाय नाम बदलने में जुटे हुए है। सरकार आते ही सिर्फ नाम ही बदल रहे हैं चाहे वो मुगलसराय स्टेशन हो, इलाहाबाद हो या फैजाबाद।
योगी सरकार प्रदेश में विकास और तरक्की के कामों की बजाय नाम बदलने में लगी हुई है। आपको बता दे कि योगी सरकार में अयोध्या में दीप महोत्सव के दौरान फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया था। इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था।
अयोध्या में दीप महोत्सव का आयोजन किया गया था इस दौरान सभी को सीएम योगी की बड़े ऐलान का इंतजार था। अंत में योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। इस कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक ने भी शिरकत की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)