रायबरेली रेल हादसे के बाद बदला कई ट्रेनों का रूट

0

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे के कारण इलाहाबाद-लखनऊ और लखनऊ-वाराणसी रुट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

हादसे के बाद उत्तर रेलवे द्वारा तमाम ट्रेनों के रुट बदले गए हैं, इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। उत्तर रेलवे ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए प्रभावित ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत करते हुए बताया कि रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास हुए हादसे और राहत कार्यों के बीच रायबरेली के पास अप और डाउन लाइनों की कुल 13 ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है। इनमें कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 14219 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज रायबरेली तक ही संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें भी हुईं डायवर्ट

इसके अलावा 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस के रुट मे बदलाव करते हुए इसे बीघापुर के रास्ते लखनऊ ले जाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के साथ 14512 नौचंदी एक्सप्रेस,14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस और 14265 वाराणसी-देहदादून एक्सप्रेस को सुलतानपुर रूट से संचालित किया जा रहा है।

कई ट्रेनों को आंशिक रूप से किया रद्द

साथ ही 14123 प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रायबरेली, दीघापुर, उन्नाव के रास्ते कानपुर भेजने का फैसला हुआ है। वहीं सिंगरौली बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी दीघापुर-उन्नाव-लखनऊ के रास्ते बरेली भेजने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने बुधवार को 14209 और 14210 लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस को इलाहाबाद और लखनऊ स्टेशनों पर रद्द किया है।

Also Read : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई 

साथ ही 54377 बरेली-प्रयाग पैसेंजर को रायबरेली में रद्द करते हुए इस ट्रेन को वापस ना भेजने का फैसला किया गया है। इन बयान के मुताबिक रेलवे ने बुधवार 10 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14003, 14123, 14124, 14216 को भी आंशिक रूप से कुछ स्टेशनों के बीच रद्द करने के आदेश दिए हैं।

हादसे के बाद राहत कार्य जारी

बता दें कि रायबरेली के हरचंदपुर के पास हुए इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी, SP, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।

साथ ही सीएम योगी ने डीडीपी ओपी सिंह से बात कर हर जरूरी कदम उठाने को कहा है। वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया है कि एटीएस टीम भी मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमों को भी घटनास्थल पर रवाना किया गया है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More