बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की जिम्मेदारी सौंप दी। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नही किया गया है। दूसरी तरफ ये देखना दिलचस्प होगा कि वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा कौन कौन से खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में खेलने का मौका देंगे। आइये आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में जो अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं।
केएस भरत:
आरसीबी में खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज केएस भरत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बता दे आईपीएल में (RCB) 2021 की तरफ से खेलने वाले केएस भरत 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं। वही न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग किया था। दरअसल, इस खिलाड़ी को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं शामिल किया गया है।
नवदीप सैनी:
भारतीय टीम में नवदीप सैनी एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में सामने आ रहे हैं। नवदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। ऐसे में हो सकता है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता।
प्रसिद्ध कृष्णा:
प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया था। इस गेंदबाज ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर प्रसिद्ध को मौका दिया गया तो उन पिचों पर वह कहर मचा सकते हैं। इसी साल भारत के लिए डेब्यू किया था और 3 वनडे मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा हो सकता है कि भविष्य की टीम तैयार करने के लिए इस खिलाड़ी को शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें: नए कप्तान रोहित शर्मा बदल सकते हैं इन खिलाडियों का भाग्य! कोहली के कप्तानी में इनके करियर पर लगा प्रश्नचिन्ह
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)