‘संपर्क क्रांति एक्सप्रेस’ में लूट, 2 बदमाश दबोचे

0

यशवंतपुर से निजामुद्दीन की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चार लुटेरों ने जनरल बोगी में यात्रियों को लूटने की कोशिश की और गोली भी चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। लुटेरों से जब यात्रियों ने मुकाबला किया तो दो लुटेरे चेन खींचकर उतर गए, जबकि दो अन्य को यात्रियों ने दबोच लिया और बीना राजकीय रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

read more : अब तेजस्वी ज़िंदाबाद नहीं कहेंगे…बगावत के सुर में विधायक

धमकाने के लिए बदमाशों ने गोली भी चलाई

भोपाल की पुलिस अधीक्षक रेलवे अनीता मालवीय ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि गुरुवार देर रात को यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जब भोपाल और विदिशा के बीच थी, तभी सामान्य डिब्बे में सवार चार बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। यात्रियों ने जब विरोध किया तो उन्हें धमकाने के लिए बदमाशों ने गोली भी चलाई, जिसमें एक यात्री घायल हो गया।

read more : योग से मस्तिष्क होगा दुरुस्त, शरीर रहेगा ऊर्जावान

बदमाशों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया

मालवीय के अनुसार, उसके बाद भी यात्रियों ने बदमाशों से मुकाबला जारी रखा, नतीजतन दो बदमाश चेन खींचकर गाड़ी रुकते ही जंगल में उतर गए, जबकि दो अन्य को यात्रियों ने दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की। बाद में रात लगभग सवा दो बजे जब गाड़ी बीना पहुंची तो यात्रियों ने दोनों बदमाशों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।

read more :  गौरी लंकेश हत्याकांड की एनआईए से जांच हो : मायावती

अन्य बदमाशों की तलाश जारी

मालवीय ने आगे बताया कि जो दो बदमाश पकड़े गए हैं, उनमें से एक प्रमोद धाकड़ है, जो मुरैना निवासी है। उसके पास से एक कट्टा और कारतूस मिले हैं। साथ ही उसके पास से पुलिस भर्ती का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है। दोनों बदमाशों को यात्रियों ने बुरी तरह पीटा, जिसके चलते वे बोलने की स्थिति में भी नहीं है। दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।

read more :  ये ‘अंगूठी’ करेगी दृष्टिहीनों और बुजुर्गों को पढने मे मदद

यात्रियों के विरोध करने पर दो लुटेरे तो गाड़ी से उतर गए

बदमाशों की गोली से घायल रवि ने संवादाताओं को बताया कि भोपाल से ट्रेन में चार लोग चढ़े थे और उन्होंने गाड़ी के आगे बढ़ते ही यात्रियों से पैसे, सामान छीनने शुरू कर दिए और गोली चलाई। इसके बाद यात्रियों के विरोध करने पर दो लुटेरे तो गाड़ी से उतर गए, मगर दो को पकड़ लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More