[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के उभरते सितारों (Rising star) ने देश का झंडा तिरंगा बुलंद किया. छह एथलीट और हॉकी टीम ने भारत के लिए पदक जीतकर पारंपरिक खेलों के मुकाबले नए खेलों में भी भारत के कौशल का लोहा मनवाया.
लगन की पक्की मीरा –
महिला वर्ग में भारतीय भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू (Rising star) ने भारत के लिए पदक का खाता सिल्वर मेडल से खोला. चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो 2020 में भारत को पहला पदक दिलाया. वहीं Rising star नीरज चोपड़ा ने पेशेवर अंदाज में पूरे भरोसे के साथ स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक में भारत की स्वर्णिम एंडिंग की.
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो 2020 में भारत को पहला पदक दिलाया. आपको बता दें इसके पहले भारत की कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने सिडनी 2000 ओलंपिक में कांस्य जीता था. भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में लंबी दूरी तक भाला फेंककर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक अर्जित किया.
लवलीना बोरगोहेन, वूमेंस वेल्टरवेट –
ओलंपिक में डेब्यू करने वाली लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. लवलीना ने वूमेंस वेल्टरवेट के 64-69 किग्रा में यह उपलब्धि हासिल की.
लवलीना को सेमीफाइनल में तुर्की की शीर्ष वरीयता प्राप्त बुसेनाज़ सुरमेनेली (Busenaz Surmeneli) ने पराजित किया. पराजय के कारण लवलीना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. आपको बता दें लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन ((Nien-Chin Chen) को पराजित कर भारत के लिए अपना मेडल सुनिश्चित कर लिया था.
पीवी सिंधु, वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन
वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. पीवी सिंधु (PV Sindhu) इस पदक के साथ ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) के बाद दो बार व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय एथलीट भी बन गईं.
सिंधु ने महिला एकल मुकाबले में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता. इस पदक के साथ टोक्यो 2020 में भारत के तीन पदक हो गए जो कि रियो 2016 ओलंपिक से एक पदक अधिक हैं.
रवि कुमार दहिया, मेंस फ्रीस्टाइल
मेंस फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग में भारत के रवि कुमार दहिया के प्रदर्शन की जबर्दस्त सराहना हुई. Rising star रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने अपने पहले ही ओलंपिक में रजत पदक जीता.
भले ही 23 वर्षीय रवि दहिया कुश्ती के फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन जावुर उगुएव (Zavur Uguev) से हार गए; लेकिन दहिया के दांव-पेंच की दुनिया भर के उस्तादों ने दाद दी.
रवि ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के पूर्व सिल्वर मेडलिस्ट कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सानायेव को हराया था। इस जीत के साथ दहिया की सेमीफाइनल में जगह जबकि भारत का एक मेडल पक्का हो गया था.
यह भी पढ़ें –Olympics 1900-2020: भारत ने ओलंपिक में कब कौन सा पदक जीता
हॉकी में मेडल का इंतजार खत्म –
कभी हॉकी का सिरमौर रहा भारत पिछले कई ओलंपिक में पदक नहीं जीत पा रहा था. इस बार टोक्यो ओलंपिक में 41 साल के इंतजार के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पदक पर कब्जा जमाया.
याद रखें टोक्यो 2020 में मेडल जीतने के पहले भारतीय हॉकी टीम ने साल 1980 के मास्को ओलंपिक में आखिरी पदक के रूप में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार ओलंपिक में भारत ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता.
भारतीय हॉकी टीम के लिए 1968 और 1972 के खेलों के बाद यह तीसरा ओलंपिक कांस्य पदक है. कुल पदकों की बात करें तो इंडियन हॉकी टीम ने ओलंपिक में अब तक कुल 13 मेडल अर्जित किए हैं.
बजरंग पुनिया, रेसलिंग –
रेसलिंग में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता. पहलवान पुनिया ने टोक्यो 2020 में पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के प्लेऑफ मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को हराया.
नापी स्वर्णिम दूरी –
भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण अर्जित किया. जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले Rising star नीरज चोपड़ा अब अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे ऐसे इंडिविजुअल इंडियन एथलीट बन चुके हैं, जिन्होंने ओलंपिक चैंपियन का खिताब हासिल किया है.
यह भी पढ़ें – Athletics Javelin throw: भारत-पाक में गोल्ड के लिए पंगा, देशी मुंडा, पाक से चंगा
पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने 87.58 मीटर की सर्वाधिक दूरी तक भाला फेंक भारत का गोल्ड मेडल पक्का कर दिया.
ओलंपिक की और खबर पढ़ने लिंक पर क्लिक करें –
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पदक विजेताओं की सूची –